ट्रेडिशनल स्टाइल में परोसा जाएगा खाना
अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है। शादी में आए मेहमानों को प्लेट्स में नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल स्टाइल में केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा।
गदर-2 की रिलीज से पहले हिट हुआ गदर-2 का BTS वीडियो
कैसा होगा दूल्हा-दुल्हन का आउटफिट
अथिया (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की शादी की वेडिंग ड्रेस वाइट और गोल्डन रंग में होगी। अथिया और केएल राहुल सब्यासाची के वेडिंग आउटफिट में दूल्हा-दुल्हन बनकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे।
एक्ट्रेस ने कहा वेश्यावृत्ति से कमाए पैसे, बाथरूम की दीवार से बरामद हुई नोटों की गड्डियां
अजय देवगन ने दी शादी की बधाई
अजय देवगन ने शादी से पहले ही ट्विटर पर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को शादी की बधाई दी है। अजय देवगन ने सुनील शेट्टी को ट्वीट करते हुए लिखा ”मेरे प्रिय दोस्त सुनील शेट्टी और मेना शेट्टी को बधाई क्योंकि उनकी बेटी अथिया शेट्टी के.एल. राहुल से शादी रचाने जा रही हैं। कपल को मेरी तरफ से सुखद शादीशुदा लाइफ की शुभकामनाएं। और अन्ना इस मौके पर आपके लिए स्पेशल शाउट-आउट- अजय।’
हीरोइन के हाथों खाए थे मुक्के, फिल्म में अक्षय कुमार का हाल हुआ था बेहाल
ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन
कपल की शादी में 100 खास मेहमान ही शामिल होंगे जबकि शादी के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी का मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा जाएगा। कपल के रिसेप्शन में बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, बिजनेस और राजनीति की दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। रिसेप्शन में 3 हजार मेहमानों शामिल होंगे।