scriptबड़ी बहन के बारे में बात कर इमोशनल हुईं आलिया, इवेंट के बीच फूट- फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस | alia bhatt cried at shaheen bhatt book launch event | Patrika News
बॉलीवुड

बड़ी बहन के बारे में बात कर इमोशनल हुईं आलिया, इवेंट के बीच फूट- फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस

आलिया भट्ट ( alia bhatt ) बुक लॅान्च इवेंट के दौरान रोने लगीं।

Dec 02, 2019 / 09:30 am

Riya Jain

बड़ी बहन के बारे में बात कर इमोशनल हुईं आलिया, इवेंट के बीच फूट- फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस

बड़ी बहन के बारे में बात कर इमोशनल हुईं आलिया, इवेंट के बीच फूट- फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस,बड़ी बहन के बारे में बात कर इमोशनल हुईं आलिया, इवेंट के बीच फूट- फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस,बड़ी बहन के बारे में बात कर इमोशनल हुईं आलिया, इवेंट के बीच फूट- फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) की बहन शाहीन भट्ट ( Shaheen Bhatt ) की पहली किताब ‘आई हैव नेवर बीन अनहैप्पीयर’ ( I’ve Never Been (Un)Happier ) लॅान्च हो गई है। बुक लॅान्च इवेंट के दौरान आलिया बहन शाहीन के साथ नजर आईं। लेकिन कुछ सवालों के बाद एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं और रोने लगी। आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस इवेंट में आलिया डिप्रेशन को लेकर बात कर रही थीं और बात करते वक्त इमोशनल हो गईं।

 

बड़ी बहन के बारे में बात कर इमोशनल हुईं आलिया, इवेंट के बीच फूट- फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस

बता दें आलिया भट्ट की बहन शाहीन 13 साल की उम्र से डिप्रेशन से परेशान हैं और उन्होंने कई बार सोशल मीडिया इसपर खुलकर बात की है। शाहीन ने किताब में अपनी पूरी कहानी बयां की है।इस किताब को लेकर आलिया ने भी पोस्ट किया है और इवेंट के दौरान कहा, ‘मैंने अपनी बहन के साथ रहने के बाद भी उसकी लिखी किताब पढ़ने के बाद ही उसकी भावनाओं को समझा।’

अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ( Brahmastra ) में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) भी लीड किरदार अदा करेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बड़ी बहन के बारे में बात कर इमोशनल हुईं आलिया, इवेंट के बीच फूट- फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो