दरअसल अक्षय कुमार ने जानेमाने ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा के कोरोना से रिलेटेड ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि ‘कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में जो शख्स अपने घरों में रहेगा वही असली सुपरस्टार होगा।‘
बतादें कि जोगिंदर टुटेजा ने लिख कर ट्वीट किया है कि ‘टाइगर श्रॉफ रैंबो, हीरोपंती-2 और बागी-4 जैसी आने वाली फिल्मों के जरिए सुपरस्टार बनने की तैयारी में हैं।‘ जोगिंदर टुटेजा के ट्वीट पर रिट्वीट कर जवाब देते हुए अक्षय ने लिखा कि
‘तुम्हारी बात से मैं एग्री हूं जोगिंदर, कि टाइगर श्रॉफ इस समय धमाल मचा रहे हैं, लेकिन मैं तो उनको सुपरस्टार कहूंगा, जो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों में रहेगा।‘ उन्होंने तो यह भी लिखा कि ‘मैं तो हर व्यक्ति से सुपरस्टार बनने की अपील करता हूं।‘
दुनियाभर में कोरोना कहर बरपा रहा है, देश इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है, कोरोना के नए आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं, शनिवार की सुबह तक कोरोना से देशभर में 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 854 तक पहुंच गई है।