कोई काजोल को सही तो कोई गलत बता रहे हैं
काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान देश के अशिक्षित राजनेताओं पर बयान दिया है। एक्ट्रेस का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके बाद नेटिजन्स ने भी उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया। यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। कोई काजोल को सही तो कोई गलत बता रहे हैं।
काजोल ने अपने बयान में कहा, “भारत में बदलाव काफी धीमा है, क्योंकि लोग परंपराओं में फंसे हुए हैं और उनके पास एक अच्छी शिक्षा का काफी अभाव है। हमारे देश में अशिक्षित राजनीतिक नेता हैं। जो हमें लीड कर रहे हैं। राजनेता देश पर शासन करते हैं। उनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास सही नजरिया भी नहीं है, जो मुझे लगता है कि शिक्षा की कमी के कारण है।”
इसके बाद एक यूजर ने काजोल को ट्रोल करते हुए लिखा, “प्रिय काजोल, एक निश्चित लहजे में अंग्रेजी बोलना शिक्षा नहीं है। यह कौशल हो सकता है। दुर्भाग्य से हम पर अश्विनी वैष्णव, डॉ. जयशंकर, निर्मला मैम, किरण रिज्जू, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी जैसे शिक्षित नेताओं का शासन है। जो आपकी तरह अंग्रेजी नहीं बोल सकते।”
वहीं काजोल के बयान पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया, “काजोल कहती हैं कि हम पर अशिक्षित और अदूरदर्शी नेताओं का शासन है। किसी को गुस्सा नहीं आया क्योंकि जरूरी नहीं कि उनकी राय सच हो और उन्होंने किसी का नाम भी नहीं लिया। लेकिन सभी भक्त नाराज हैं। कृपया राजनीति का पूरा ज्ञान न लें।”