scriptकमरदर्द के लिए फायदेमंद है ये आसन | This Setu Bandhasana is beneficial for back pain | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

कमरदर्द के लिए फायदेमंद है ये आसन

कमरदर्द, पीठ में अकडऩ, थायरॉइड, पेट के निचले हिस्से में दर्द और गर्भवती महिलाओं के लिए यह आसन लाभकारी है।

Mar 01, 2019 / 01:36 pm

विकास गुप्ता

this-setu-bandhasana-is-beneficial-for-back-pain

कमरदर्द, पीठ में अकडऩ, थायरॉइड, पेट के निचले हिस्से में दर्द और गर्भवती महिलाओं के लिए यह आसन लाभकारी है।

अगर आप रोज-रोज के कमरदर्द से परेशान हैं तो सेतुबंधासन आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। जानते हैं इसके बारे में।

लाभ : कमरदर्द, पीठ में अकडऩ, थायरॉइड, पेट के निचले हिस्से में दर्द और गर्भवती महिलाओं के लिए यह आसन लाभकारी है।

ऐसे करें : सबसे पहले पीठ के बल सीधे होकर लेट जाएं। घुटनों को मोड़ लें। दोनों हाथों को सीधा रखकर हथेलियों को जमीन पर टिकाएं। अब कमर के निचले हिस्से को सांस भरते हुए ऊपर की तरफ उठाएं। क्षमतानुसार थोड़ा रुकें व सांस को रोककर रखें। फिर सांस को छोड़ते हुए धीरे-धीरे वापस मुद्रा में आ जाएं। इस क्रम को 2-5 बार दोहराएं।

सावधानी : नौ साल से कम उम्र के बच्चे इसे न करें। आमतौर पर इसे सुबह खाली पेट करना बेहतर है। अधिक परेशानी होने पर दिन में दो बार भी किया जा सकता है। इसे दूसरी बार खाने के करीब तीन घंटे बाद ही करें।

ध्यान रहे : सर्वाइकल की समस्या व चक्कर आने की स्थिति में अभ्यास न करें।

Hindi News / Health / Body & Soul / कमरदर्द के लिए फायदेमंद है ये आसन

ट्रेंडिंग वीडियो