scriptहैवी वर्कआउट के दौरान ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स से Blood Pressure नहीं बढ़ता : आईआईटी मद्रास शोध | Oral contraceptive pills do not increase blood pressure during heavy workouts: IIT Madras research | Patrika News
स्वास्थ्य

हैवी वर्कआउट के दौरान ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स से Blood Pressure नहीं बढ़ता : आईआईटी मद्रास शोध

Oral contraceptives and blood pressure : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) द्वारा किए गए एक नए शोध में यह पाया गया है कि ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स लेने वाली महिलाएं अगर हैवी वर्कआउट करती हैं, जिसमें उनकी बड़ी मसल्स एक्टिवेट होती हैं, तो उनके रक्तचाप (Blood Pressure) में कोई बदलाव नहीं आता।

जयपुरNov 18, 2024 / 02:27 pm

Manoj Kumar

Oral contraceptives and blood pressure

Oral contraceptives and blood pressure

Oral contraceptives and blood pressure : भारत में किए गए एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है कि ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करने वाली महिलाएं अगर भारी शारीरिक व्यायाम (जैसे कि मसल्स को सक्रिय करने वाले व्यायाम) करती हैं, तो उनका रक्तचाप (Blood Pressure) सामान्य रहता है, और उसमें कोई बदलाव नहीं आता। इस शोध से यह भी साबित हुआ है कि इन दवाओं का असर केवल आराम करने के समय में ही रक्तचाप पर पड़ता है, लेकिन शारीरिक गतिविधियों के दौरान इनका कोई खास प्रभाव नहीं होता।

क्यों जरूरी है यह शोध?

ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का उपयोग गर्भावस्था को रोकने के लिए किया जाता है। हालांकि, कई बार यह देखा गया है कि कुछ प्रकार के ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स आराम के समय रक्तचाप (Blood Pressure) को बढ़ा सकते हैं। लेकिन शारीरिक व्यायाम के दौरान इन दवाओं का प्रभाव कैसा होता है, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी। इस शोध ने इस अधूरी जानकारी को पूरा किया और महिलाओं के लिए नई जानकारी दी है, जो वर्कआउट के दौरान इन दवाओं का सेवन करती हैं।

मासिक धर्म चक्र और रक्तचाप Menstrual cycle and blood pressure


मिनेसोटा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस पर भी अध्ययन किया कि मासिक धर्म चक्र के दौरान हार्मोनल उतार-चढ़ाव का रक्तचाप पर कोई असर पड़ता है या नहीं। उनके निष्कर्ष बताते हैं कि 20 से 25 वर्ष की महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान हार्मोनल उतार-चढ़ाव रक्तचाप (Blood Pressure) पर कोई प्रभाव नहीं डालते।
यह भी पढ़ें : सर्दियों में कैसे खाएं बादाम, भीगे हुए या सूखे?

शरीरिक गतिविधियों का रक्तचाप पर असर The effect of physical activity on blood pressure

आईआईटी मद्रास के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. निनिथा ए.जे. ने इस शोध के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “यह अध्ययन महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें बताया गया है कि ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव दवाओं का सेवन करने वाली महिलाएं वर्कआउट करते समय भी रक्तचाप (Blood Pressure) पर कोई खास असर नहीं महसूस करतीं।”

‘एक्सरसाइज प्रेसर रिफ्लेक्स’ क्या है?

व्यायाम के दौरान रक्तचाप (Blood Pressure) का बढ़ना ‘एक्सरसाइज प्रेसर रिफ्लेक्स’ कहलाता है। इसका सामान्य रूप से होना एक सामान्य शारीरिक प्रतिक्रिया मानी जाती है, जो शरीर की मांसपेशियों को सक्रिय करने के दौरान उत्पन्न होती है। शोध में यह पाया गया कि मासिक धर्म चक्र या ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव के उपयोग से इस रिफ्लेक्स में कोई बदलाव नहीं आता है।

आगे क्या होगा?

मिनेसोटा विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. मांडा केलर रॉस ने इस शोध के अगले चरण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान यह जानने पर होगा कि क्या यह ‘एक्सरसाइज प्रेसर रिफ्लेक्स’ रजोनिवृत्त महिलाओं में हृदय संबंधी जोखिम को प्रभावित करता है या नहीं।
यह भी पढ़ें : Rashmika Mandanna के फिटनेस का राज: टोंड बेली के लिए डाइट प्लान

आईआईटी मद्रास के शोध ने यह साबित कर दिया कि ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करने वाली महिलाओं को हैवी वर्कआउट करते समय रक्तचाप में किसी तरह की परेशानी नहीं होती। इस शोध ने महिला स्वास्थ्य से जुड़े कई पहलुओं पर नए सवाल खड़े किए हैं और स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
(आईएएनएस

Hindi News / Health / हैवी वर्कआउट के दौरान ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स से Blood Pressure नहीं बढ़ता : आईआईटी मद्रास शोध

ट्रेंडिंग वीडियो