करीब सौ बाल रोज गिरना गंजेपन की निशानी नहीं। बाल गिरने के अनुपात में धीरे-धीरे उसकी भरपाई खुद हो जाती है। ज्यादा बाल गिरते हैं तो डॉक्टरी सलाह लें।
ठंडे पानी से धोने व मालिश से रक्त संचार बढ़ता है लेकिन इनका बाल झडऩे-उगने से कोई संबंध नहीं है। भ्रम : अधिक शैंपू से झड़ते हैं।
शैंपू से बाल साफ होते हैं, डैंड्रफ नहीं होता। बालों को साफ रखना उनकी सेहत के लिए अच्छा है न कि गंजेपन की वजह।
जिनके बाल जीन्स के कारण गिरते हैं उन्हें यह समस्या मां या पिता, किसी भी पक्ष से मिल सकती है। ये भी हैं भ्रम
भ्रम: बार-बार हेयरकट से घने हेयरकट के बाद बाल इसलिए घने लगते हैं क्योंकि बाल अपने बेस से मोटे हो जाते हैं।
भ्रम: हल्के ड्रायर से कोई नुकसान नहीं।
ड्रायर कैसा भी हो यह बालों की जड़ों को सुखाता हैं। सिर की त्वचा ड्राई होने से बाल टूटने लगते हैं। हालांकि स्थायी तौर पर गंजेपन की यह वजह नहीं है।