scriptजानिए वे बेवजह की बातें जो बालों की चिंता में उलझाती हैं | Know unnecessary things you have to avoid | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

जानिए वे बेवजह की बातें जो बालों की चिंता में उलझाती हैं

बार-बार हेयरकट से घने हेयरकट के बाद बाल इसलिए घने लगते हैं क्योंकि बाल अपने बेस से मोटे हो जाते हैं।

Jan 02, 2019 / 09:08 am

युवराज सिंह

hair care tips

जानिए वे बेवजह की बातें जो बालों की चिंता में उलझाती हैं

कर्इ बार एेसा हाेता है की हम जाने अनजाने कुछ भ्रम पाल लेते हैं। जिनका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है।आज हम आपकाे बताते है एेसी कर्इ बाताें के बारे में जिन्हें लेकर लाेग ज्यादा भ्रमित रहते हैं :-
भ्रम : रोज बाल झड़ने से गंजे होंगे।
करीब सौ बाल रोज गिरना गंजेपन की निशानी नहीं। बाल गिरने के अनुपात में धीरे-धीरे उसकी भरपाई खुद हो जाती है। ज्यादा बाल गिरते हैं तो डॉक्टरी सलाह लें।
भ्रम: ठंडे पानी, मालिश से फायदा।
ठंडे पानी से धोने व मालिश से रक्त संचार बढ़ता है लेकिन इनका बाल झडऩे-उगने से कोई संबंध नहीं है।

भ्रम : अधिक शैंपू से झड़ते हैं।
शैंपू से बाल साफ होते हैं, डैंड्रफ नहीं होता। बालों को साफ रखना उनकी सेहत के लिए अच्छा है न कि गंजेपन की वजह।
भ्रम: मातृ पक्ष के जीन्स से बाल झड़ते हैं।
जिनके बाल जीन्स के कारण गिरते हैं उन्हें यह समस्या मां या पिता, किसी भी पक्ष से मिल सकती है।

ये भी हैं भ्रम
भ्रम: बार-बार हेयरकट से घने हेयरकट के बाद बाल इसलिए घने लगते हैं क्योंकि बाल अपने बेस से मोटे हो जाते हैं।
भ्रम: हल्के ड्रायर से कोई नुकसान नहीं।
ड्रायर कैसा भी हो यह बालों की जड़ों को सुखाता हैं। सिर की त्वचा ड्राई होने से बाल टूटने लगते हैं। हालांकि स्थायी तौर पर गंजेपन की यह वजह नहीं है।

Hindi News / Health / Body & Soul / जानिए वे बेवजह की बातें जो बालों की चिंता में उलझाती हैं

ट्रेंडिंग वीडियो