पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे पिता रामकुमार सूर्यवंशी रोड पार कर रहे थे, इसी दौरान सकरी की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें (Bilaspur road accident) चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद पिता को 112 की सहायता से उपचार के लिए सिम्स लेकर पहुंचे तो पता चला उनकी मौत हो चुकी है। सिम्स से मिले मेमो के आधार पर सकरी पुलिस सिम्स अस्पताल पहुंच कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बस चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बिलासपुर से ही दूसरी घटना भी सामने आई हैं जिसमें दोस्त के साथ बिलासपुर काम करने बाइक क्रमांक सीजी 10 एके 9244 का चालक बस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है, उसे (Bilaspur road accident) सिम्स में भर्ती कराया गया है। परिजन की शिकायत पर सकरी पुलिस बस क्रमांक सीजी 10 जी 5515 के चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बिनौरी निवासी निरंजन सिंह पिता फेकू लाल राजपूत (44) शनिवार सुबह बस स्टैंड काठाकोनी के पास खड़े थे। इसी दौरान उन्हें किसी के एक्सीडेंट होने का पता चला। निरंजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका बहनोई (Bilaspur road accident) ग्राम बराही निवासी राजेश राजपूत व साथी महेश दास सड़क पर गंभीर हालत में पड़े हुए थे। निरंजन दोनों को लेकर सिम्स पहुंचा तो पता चला राजेश की मौत हो चुकी है, जबकि महेश दास की हालत काफी गंभीर है। इस पर निरंजन ने सकरी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।