scriptपुलिसकर्मियों का थोक के भाव में हुआ तबादला, नए जिले के लिए भी कर्मचारी हुए चिन्हित | Police officers transfer in bulk in chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

पुलिसकर्मियों का थोक के भाव में हुआ तबादला, नए जिले के लिए भी कर्मचारी हुए चिन्हित

गौरेला ,पेंड्रा ,मरवाही जिला कार्यालय का सेटअप तय किया गया है। इसमें कलेक्टर एक भाप्रसे का रहेगा। इसके अलावा अपर कलेक्टर एक, संयुक्त कलेक्टर एक एवं तीन डिप्टी कलेक्टर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहेंगे।

बिलासपुरFeb 05, 2020 / 03:26 pm

Karunakant Chaubey

पुलिसकर्मियों का थोक के भाव में हुआ तबादला, नए जिले के लिए भी कर्मचारी हुए चिन्हित

पुलिसकर्मियों का थोक के भाव में हुआ तबादला, नए जिले के लिए भी कर्मचारी हुए चिन्हित

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कई थानेदारों समेत अन्य पुलिसकर्मियों के ट्रांफर का आदेश जारी किया हैं। साथ ही बिलासपुर से विभाजित होने के बाद बनने वाले नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए भी पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया है।

फांसी लगाने से पहले पिता ने अपने शरीर में छुपाये पांच सुसाइड नोट, बेटा-बेटी कर रहे परेशान इसलिए जा रहा हूं…

आदेश के अनुसार, बिल्हा थाना प्रभारी राजकुमार सोरी को कोटा थाना प्रभारी, कोटा थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को थाना चकरभाठा, चकरभाटा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को बिल्हा, सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता को थाना तोरवा, तोरवा थाना प्रभारी शनि रात्रे को थाना सरकंडा सहित दर्जनभर उप निरीक्षक व पुलिस अधिकारी व जवानों का तबादला किया गया है।

पुलिसकर्मियों का थोक के भाव में हुआ तबादला, नए जिले के लिए भी कर्मचारी हुए चिन्हित

ऐसा रहेगा नए जिले का सेटअप

गौरेला ,पेंड्रा ,मरवाही जिला कार्यालय का सेटअप तय किया गया है। इसमें कलेक्टर एक भाप्रसे का रहेगा। इसके अलावा अपर कलेक्टर एक, संयुक्त कलेक्टर एक एवं तीन डिप्टी कलेक्टर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहेंगे। नए जिले में अधीक्षक एक,सहायक अधीक्षक दो, स्टेनोग्राफर वर्ग एक, सहायक गे्रड -2 आठ, सहायक गे्रड-3 के 16 , स्टेनो टायपिस्ट के 3 पद स्वीकृत किए गए है।

वाहन चालक के 6 पद , दफ्तरी व माल जमादार के एक-एक पद , अर्दली व चौकीदार के 3- 3 पद , भृत्य के 10 पद , फर्राश व अंशकालीन स्वीपर के 1-1 पद स्वीकृत किए गए है। राजस्व विभाग ने यहां कलेक्टर को सेटअप की सूची शनिवार को भेज दी है।

Hindi News / Bilaspur / पुलिसकर्मियों का थोक के भाव में हुआ तबादला, नए जिले के लिए भी कर्मचारी हुए चिन्हित

ट्रेंडिंग वीडियो