CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव की आवाज में बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक को कॉल आया। इलाज के लिए 75 हजार रुपए की मांग की गई। समन्वयक ने सतर्कता दिखाते हुए मामले की पुष्टि की तो पता चला कि कॉल फर्जी था।
Cyber Fraud News: बतादें कि अग्रवाल समय-समय पर स्वयं लोगों को साइबर फ्राड से बचने जागरूक करते आ रहे हैं। आज स्वयं उनको ही ठगों ने आजमा लिया। अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामले जब भी आएं पहले सबंधित व्यक्ति व उससे रिलेटेड व्यक्ति से पुता पुष्टि कर लें। सावधानी ही सुरक्षा है।
जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव दिलीप साहा के नाम पर सुबह 8 बजे बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल को 9607174020 से वाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने बताया कि वह अभी सिंगापुर में है। अभी-अभी उनकी बहन सुधा मंडल का बिलासपुर से कवर्धा जाते समय मुंगेली में गंभीर एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें संजीवनी हॉस्पिटल मुंगेली के आईसीयू में एडमिट किया गया है।
सतर्कता से टली ठगी
उनके दामाद समीर मंडल वहीं हॉस्पिटल में हैं, उन्हें 75 हजार की मदद करें। वे किसी भी लाइट से निकल कर सुबह तब बिलासपुर पहुंच जाएंगे। ,थोड़ी देर बाद 7304508516 नंबर से खुद को समीर मंडल बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी की स्थिति काफी नाजुक है। न्यूरो सर्जरी के लिए एक लाख रुपए की आवश्यकता है। उनके पास मात्र 25000 हजार रुपए ही हैं। दिलीप साहा का अकाउंटेंड हैक हो गया है। मदद करें।
इस पर ललित अग्रवाल ने सतर्कता बरतते हुए मुंबई निवासी दिलीप साहा व ऑफिस सेक्रेटरी राजमोहन को कॉल कर मामले की पुष्टि की तो सभी कॉल फर्जी निकले। हकीकत जान उनके पैरों से मानों जमीन खिसक गई। वहां से बताया गया कि ऐसा न तो कुछ हुआ है और न ही उन्होंने कॉल ही किया है। इस तरह अग्रवाल की सतर्कता से 75 हजार रुपए साइबर ठग को जाते-जाते बच गए।
Hindi News / Bilaspur / CG Cyber Fraud: बहन का एक्सीडेंट हो गया है, 75 हजार रु. दे देना… सतर्कता से टली ठगी, फर्जी कॉल से आप भी रहें Alert