scriptCG News: नए साल में अपग्रेड होगा हाईटेक बस स्टैंड, लगाए जाएंगे 50 CCTV कैमरे | CG News: Bilaspur hi-tech bus stand will be upgraded | Patrika News
बिलासपुर

CG News: नए साल में अपग्रेड होगा हाईटेक बस स्टैंड, लगाए जाएंगे 50 CCTV कैमरे

CG News: नए साल में उपलब्धियों के साथ उम्मीदों का नया सवेरा भी.. कुछ और नई सुविधाओं के साथ भरोसा भी। बिलासपुर में महानगरों की तर्ज पर एसटीपी और गार्डन बनेगा।

बिलासपुरJan 01, 2025 / 01:06 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: हाईटेक बस स्टैंड तिफरा का 1 करोड़ 95 लाख रुपए से उन्नयन और नवीनीकरण हो रहा है। यहां अनेक नई सुविधाएं मिलेंगी। पूरे परिसर में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी मॉनिटरिंग के लिए स्टैंड परिसर में एक सीसीटीवी सर्विलांस रूम बनाया जा रहा हैं। यात्रियों को बस की जानकारी, समय सारिणी समेत अन्य सूचनाओं के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। महिला और पुरुष यात्रियों के ठहरने के लिए अलग अलग रैन बसेरा बनाया जा रहा है।

CG News: कन्वेंशन सेंटर

स्मार्ट लाइब्रेरी, कन्वेंशन सेंटर, ई सिटी बस, ऑटोमेटेड शटल टाइप मल्टीलेवल पार्किंग, इमलीपारा जंक्शन, शिव टाकीज चौक में गार्डन, अरपा में गिर रहे गन्दे पानी की सफाईआदि शामिल हैं।

ऑटोमेटेड शटल टाइप मल्टीलेवल पार्किंग: पुराना बस स्टैंड में निर्माणाधीन इस मल्टीलेवल पार्किंग से इस पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होने से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। 12 करोड़ 60 लाख की लागत से बन रही इस पार्किंग में 80 कार पार्किंग क्षमता और बाइक पार्किंग की भी सुविधा है।
स्मार्ट लाइब्रेरी: शहर के बीचो-बीच बुजुर्गों और बच्चों के लिए स्मार्ट सिटी लाइब्रेरी बनाने जा रहा है। 5 करोड़ 78 लाख में पशु औषधालय के पीछे बन रही इस लाइब्रेरी में बच्चे और बुजुर्ग क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे। यहां पर किड्स प्ले एरिया, कैफे, लॉन और पार्किंग की भी सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें

निगम ने 6 बेसमेंट पार्किंग खाली कराई, पार्किंग को बना रहा था गोदाम, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

कन्वेंशन सेंटर

29 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से कोनी में कन्वेंशन सेंटर नए साल में पूरा हो जाएगा। मार्च तक इसको पूरा करने का टारगेट रखा गया है। इस सेंटर में वो तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी जो बड़े शहरों के कन्वेंशन सेंटर में है। यहां ऑडिटोरियम, दुकानें, कोचिंग,ई लाइब्रेरी, म्यूजिक रिकार्डिंग सिस्टम बनाया जा रहा है। ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी में लगभग 1200 लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी। ग्राउंड फ्लोर में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स होगा।

नव वर्ष, नई उम्मीद

CG News: गंदे पानी को फिल्टर कर सदुपयोग करते हुए हरियाली लाने और गार्डन तैयार करने का यह शहर में पहला प्रोजेक्ट है। 6 करोड़ की लागत से शिव टाकीज रोड में इसको विकसित किया जा रहा है। ऐसा प्रोजेक्ट देश के मेट्रो सिटीज मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में है। स्मार्ट सिटी के ड्यूअल पाइपिंग प्रोजेक्ट के तहत ग्रीन जोन बनाया जा रहा है।
ज्वाली नाला के गंदे पानी को फिल्टर कर गार्डन और उसके अन्य उपकरणों में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पानी का सदुपयोग होगा। पौधों को पानी देने के लिए टैंकर के पानी की जरूरत नहीं होगी और नागरिकों को सड़क के किनारें मिनी गार्डन की सौगात मिलेगी। रीसाइकल वाटर गार्डन प्रोजेक्ट का फायदा शहर की स्वच्छता रैंकिंग में मिलेगा।

Hindi News / Bilaspur / CG News: नए साल में अपग्रेड होगा हाईटेक बस स्टैंड, लगाए जाएंगे 50 CCTV कैमरे

ट्रेंडिंग वीडियो