सरकण्डा थानांतर्गत ग्राम लगरा और बिल्हा थानांतर्गत ग्राम अमलडीहा में रहने वाली 2 स्कूली छात्राएं लापता हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बिल्हा पुलिस के अनुसार ग्राम अमलडीहा निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी 27 अगस्त को अपनी छोटी बहन को स्कूल पहुंचाने घर से निकली थी। बहन को स्कूल पहुंचाने के बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की। कहीं पता नहीं चलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी प्रकार सरकण्डा थानांतर्गत ग्राम लगरा में रहने वाली 12 वर्षीय एक स्कूली छात्रा 27 अगस्त को स्कूल जाने घर से निकली थी और लापता हो गई। नाबालिग स्कूल भी नहीं गई थी। नाबालिग का कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन नाबालिग लड़कियों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।
क्र. थाना लापता
1. सकरी 3
2. सिरगिट्टी 2
3. बिल्ह 2
4. तोरवा 5
5. मस्तूरी 4
6. मरवाही 2
7. सिविल लाइन 1
8. कोतवाली 2
9. सरकण्डा 2 स्कूल जाने निकली दो छात्राएं हो गई लापता
तोरवा थानांतर्गत ग्राम दोमुहानी मेंं रहने वाली प्रायमरी की दो छात्राएं लापता हो गई। तोरवा पुलिस के अनुसार गांव में रहने वाली 10 वर्षीय एक नाबालिग लडक़ी कक्षा चौथी की छात्रा है। 28 अगस्त को सुबह 8 बजे वह गांव में रहने वाली 12 वर्षीय दूसरी छात्रा के साथ स्कूल जाने घर से निकली थी। दोनों नाबालिग लड़कियां देर रात तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। दूसरे दिन परिजनों को पता चला कि दोनों नाबालिग 28 अगस्त को स्कूल नहीं पहुंचीं। परिजनों ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया। घटना के 4 दिनों के बाद भी पुलिस नाबालिग लड़कियों का पता नहीं लगा पाई है।