हमने इन वेबसाइट्स को चेक कर यहां सबसे सस्ती कीमत पर मिलने वाली बाइक्स देखी तो कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में पता चला जिनकी सेकेंड हैंड मार्केट में काफी डिमांड है और इसकी वजह है इनकी कम कीमत औप शानदार माइलेज. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कौन सी बाइक्स हैं।
ये ऑटोमैटिक कारें देती हैं 23 किमी का माइलेज, कीमत मात्र 5 लाख
Hero Splendor Plus-
हीरो की स्प्लेंडर काफी पॉपुलर बाइक है। भारत में हीरो स्प्लेंडर ( Hero Splendor ) की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है। वेबसाइट्स पर सर्च करने पर पता चला कि 2005 वाला Hero Splendor मॉडल आपको आसानी से 10 हजार रुपये में मिल जाएगा। इस समय नई स्पलेंडर प्लस की शुरुआती कीमत 51 हजार रुपये से शुरू होती है।
अगर आपको लग रहा है कि ये पुराना मॉडल है तो यहां ऑप्शन और भी हैं।
धड़ल्ले से बिक रही है Mahindra XUV300, 26000 लोगों ने किया बुक
Bajaj Discover 125ST
बजाज डिस्कवर ( Bajaj Discover ) 125ST फिलहाल बंद हो चुकी है। लेकिन अभी भी काफी लोग इस बाइक को खरीदना पसंद करते हैं। अपनी आरामदायक राइड के लिए फेमस ये बाइक आपको 16 हजार रुपये में मिल जाएगी। वो भी मात्र 40000 किमी रनिंग वाली। आपको बता दें कि हम 2013 के मॉडल की बात कर रहे हैं।
Bajaj Pulsar 150-
बजाज की पल्सर का नाम शायद ही किसी ने न सुना हो। 2006 मॉडल की 28 हजार किलोमीटर रनिंग वाली बाइक मात्र महज 9 हजार रुपये में मिल रही है। यानि किसी भी पापुलर चायनीज स्मार्टफोन के बराबर।