scriptकहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे पुरानी Royal Enfield बाइक? महज 60 सेकेंड में चोर तोड़ देते हैं ताला, ध्यान रहे हो ना जाए धोखा | Royal Enfield Used Bike check details before buying to avoid cheating | Patrika News
बाइक

कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे पुरानी Royal Enfield बाइक? महज 60 सेकेंड में चोर तोड़ देते हैं ताला, ध्यान रहे हो ना जाए धोखा

इस वीडियो में चोर पुलिसकर्मियों की हिरासत में है, जो जानना चाहते थे, कि चोर Royal Enfield Classic 350 का ताला कैसे तोड़ता है।

Mar 15, 2022 / 10:45 am

Bhavana Chaudhary

re-amp.jpg

Royal Enfield

देश में Royal Enfield यूज्ड बाइक मार्केट में काफी पॉपुलर है, इस बाइक की रिसेल वेल्यू सालों बाद भी बरकरार रहती है, वहीं बाइक की मजबूत मांग के चलते Royal Enfield चोरों के बीच भी काफी लोकप्रिय है, और इस बाइक की चोरी का एक वीडियो आजकल इंटनेट पर छाया हुआ है। जिसमें दिखाया गया है, कि कैसे एक चोर रॉयल एनफील्ड क्लासिक का ताला 60 सेकेंड के अंदर तोड़ देता है।


रॉयल एनफील्ड क्लासिक को साल 2009 में लॉन्च किया गया था, जो तुरंत बाद ही लोगों के बीच एक हिट बन गई। चाहे कॉलेज जाने वाले युवा हों, या पुलिसकर्मी हों। सभी को यह बाइक बहुत पसंद बाती है। इस मोटरसाइकिल की लोकप्रियता को देखते हुए इसका यूज्ड बाइक बाजार में भी बेहतर मूल्य मिलता है, और यही कारण है, कि क्लासिक 350 की चोरी की घटना बढ़ रही हैं।

इस वीडियो में, चोर पुलिसकर्मियों की हिरासत में है, जो जानना चाहते थे कि चोर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का ताला कैसे तोड़ता है, और इसी को दिखाने के लिए चोर पहले समर्थन के लिए पिलर ग्रैब रेल को पकड़कर हैंडलबार की स्पीड की दिशा के उल्टी तरफ जोर लगाकर हैंडलबार का ताला तोड़ता है। इसके बाद चोर अपने दांतों से बैटरी टर्मिनलों से जुड़े इग्निशन तार और फ्यूज कनेक्टर को काट देता है, जो हेडलैम्प के नीचे स्लॉट किया गया है।

 

ये भी पढ़ें : Learning License के बाद नहीं बनवाया Permanent DL तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, मिनटों में समझे पूरा प्रोसेस


इस वीडियो में चोर द्वारा तारों को वापस जोड़ने के बाद वह इलेक्ट्रिक स्टार्टर दबाता है, जिससे मोटरसाइकिल में जान आ जाती है। इसमें कोई दो राय नहीं है, कि यह पूरी प्रक्रिया चोरों के बीच लोकप्रिय है। वहीं पुलिस वाले चकित थे, कि कैसे चोर कुछ ही सेकंड में पूरी प्रक्रिया को अपने दम पर करने में कामयाब रहा।

Hindi News / Automobile / Bike / कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे पुरानी Royal Enfield बाइक? महज 60 सेकेंड में चोर तोड़ देते हैं ताला, ध्यान रहे हो ना जाए धोखा

ट्रेंडिंग वीडियो