scriptनए अवतार में लॉन्च हुआ Hero Destini 125 स्कूटर; एडवांस फीचर्स के साथ मिले नए कलर ऑप्शन, जानें कीमत | New Hero Destini 125 Scooter Launched in India Check Price and Features | Patrika News
ऑटोमोबाइल

नए अवतार में लॉन्च हुआ Hero Destini 125 स्कूटर; एडवांस फीचर्स के साथ मिले नए कलर ऑप्शन, जानें कीमत

New Hero Destini 125: नई Hero Destini 125 बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ सिटी राइड के लिए एक बढ़िया स्कूटर है। चलिए इस खबर में कीमत और खासियत के बारे में जान लेते हैं।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 01:55 pm

Rahul Yadav

New Hero Destini 125 Launched in india
New Hero Destini 125 Scooter Launched: दिग्गज दो-पहिया बाइक ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में 125 CC स्कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए Hero Destini 125 को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को खासतौर पर सिटी राइड के लिए डिजाइन किया है। कंपनी ने इसे बेहतरीन माइलेज और अट्रैक्टिव फीचर्स के साथ तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। चलिए इस खबर में नए स्कूटर कीमत और खासियत के बारे में जान लेते हैं।

New Hero Destini 125 Price: कितनी है कीमत?

अपडेटेड Hero Destini 125 तीन वेरिएंट में आती है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 80,450 रुपये है। यह स्कूटर 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें इटरनल वाइट, रीगल ब्लैक, ग्रूवी रेड, कॉस्मिक ब्लू और मिस्टिक मैजेंटा शामिल हैं।
वेरिएंटकीमत
VX वेरिएंट80,450 रुपये
ZX वेरिएंट89,300 रुपये
ZX+ वेरिएंट (टॉप मॉडल)90,300 रुपये
वेरिएंट वाइज कीमत
यह भी पढ़ें– 17 जनवरी से शुरू हो रहा Bharat Mobility Global Expo; इस साल घूम सकेंगे फ्री, जानें कैसे मिलेगा पास?

New Hero Destini 125 Design: लुक और डिजाइन?

लुक की बात करें तो New Destini 125 नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ अट्रैक्टिव दिखती है। इसमें दिए गए एलईडी डीआरएल और कॉपर-टोन्ड क्रोम एलिमेंट्स इसके प्रीमियम लुक को और बेहतर बनाते हैं। इसके एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप रात में बेहतर विजिबिलिटी देते हैं। इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और एच-शेप्ड एलईडी टेललैंप मिलते हैं। यह नया स्कूटर 12 इंच के टायर्स और 190 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है।
यह भी पढ़ें– Hyundai Creta EV के ये 10 खास फीचर्स, जो इसे ICE मॉडल से बनाते हैं बेहतर

New Hero Destini 125 Powertrain: फीचर्स और पॉवरट्रेन?

New Hero Destini 125 में 125 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें i3S टेक्नोलॉजी दी गई है, जो स्कूटर को बेहतर माइलेज देने में मदद करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 59 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसका वन-वे क्लच और स्मूथ एक्सेलरेशन बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।
Destini 125 में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जैसे – डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटो-कैंसल विंकर्स, i3S टेक्नोलॉजी जो फ्यूल सेविंग में मदद करती है। नई Hero Destini 125 बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ सिटी राइड के लिए एक बढ़िया स्कूटर है।

Hindi News / Automobile / नए अवतार में लॉन्च हुआ Hero Destini 125 स्कूटर; एडवांस फीचर्स के साथ मिले नए कलर ऑप्शन, जानें कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो