आइए एक नज़र डालते है उन पावरफुल बाइक्स पर, जिन्हें रॉयल एनफील्ड इस साल देश में लॉन्च करने वाली है।
Royal Enfield Scram 411
रॉयल एनफील्ड इस साल मार्केट में एक नई Scram बाइक लॉन्च करने वाली है। यह नई बाइक Himalayan पर आधारित होगी, जिसमें उसी की तरह डिज़ाइन और 411 सीसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी की तरफ से किया जाएगा। इससे बाइक को 24.31PS पावर और 32Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Yezdi कर रही है दमदार वापसी की तैयारी! कंपनी की दोनों बाइक्स की फिर से दिखी झलक
Royal Enfield Hunter
रॉयल एनफील्ड इस साल अपने 350 सीसी लाइनअप में एक नई बाइक Hunter को जोड़ने की तैयारी में है। इंजन, पावर, टॉर्क और ट्रांसमिशन की बात करें, तो इस बाइक में Meteor 350 की खूबियां देखने को मिलेगी। साथ ही इस बाइक को युवा वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।
Royal Enfield 650 CC Cruiser
इस साल रॉयल एनफील्ड मार्केट में एक नई क्रूज़र बाइक भी लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नई क्रूज़र बाइक पिछले साल इटली में आयोजित ऑटो शो में पेश की गई 650 Twins पर आधारित होगी। कंपनी की तरफ से इस बाइक में 650 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे बाइक को 47.65PS पावर और 52Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा।
Royal Enfield Shotgun 650
इस साल रॉयल एनफील्ड मार्केट में अपनी एक नई Shotgun बाइक को भी पेश करने वाली है। यह नई बाइक पिछले साल इटली में आयोजित ऑटो शो में पेश की गई SG650 कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। कंपनी की तरफ से इस बाइक में 650 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक Super Meteor का बॉबर वर्ज़न होगी।
यह भी पढ़ें – जल्द ही देश में पेश होगी Jawa की नई क्रूज़र बाइक, रेट्रो लुक के साथ मिलेगा दमदार परफॉर्मेन्स
Royal Enfield Classic Bobber
रॉयल एनफील्ड इस साल मार्केट में अपनी Classic 350 के पहले से ज़्यादा प्रीमियम बॉबर वर्ज़न को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नई बाइक में कंपनी की तरफ से 350 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रीमियम बॉबर वर्ज़न बाइक में ऊंचा हैंडलबार और वाइट वॉल टायर्स देखने को मिलेंगे।