ऑटो न्यूज वेबसाइट Rushlane के मुताबिक, टाटा टिगोर को इस महीने अधिकतम 20,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ घर लाया जा सकता है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है। यह डिस्काउंट ऑफर शहर-दर-शहर और लोकेशंस के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं इसलिए अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें– Nissan की इस एसयूवी पर मिल रही है 1 लाख की छूट, मिलते हैं सनरूफ सहित ये खास फीचर्स Tata Tigor Price, Features: कीमत और फीचर्स?
कीमत की बात करें तो टाटा टिगोर 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 9.50 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। Tata Tigor के फीचर्स में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो एसी जैसी सुविधांए मिलती हैं। सेफ्टी के लिहाज से इस सेडान में डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी मौजूद हैं।
भारतीय बाजार में टाटा टिगोर का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज जैसी कारों से होता है।
यह भी पढ़ें– Maruti की इस एसयूवी पर 1.33 लाख रुपये तक की छूट; देखें किस वेरिएंट पर कितना होगा फायदा? Tata Tigor Powertrain: कैसा है पॉवरट्रेन?
टाटा टिगोर दमदार इंजन के साथ आती है इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है।