scriptBharat Mobility Global Expo में इन 5 नई इलेक्ट्रिक कारों की होगी एंट्री; एडवांस फीचर्स, 500 KM की रेंज…बहुत कुछ होगा खास | Upcoming EV Cars at Bharat Mobility Global Expo 2025 Hyundai Creta EV MG 9 and Other | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Bharat Mobility Global Expo में इन 5 नई इलेक्ट्रिक कारों की होगी एंट्री; एडवांस फीचर्स, 500 KM की रेंज…बहुत कुछ होगा खास

Upcoming EV Cars at Bharat Mobility Global Expo 2025: इस खबर में हम आपको इन पांचों कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो एडवांस फीचर्स लग्जरी इंटीरियर्स और दमदार रेंज के साथ दस्तक देंगी।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 04:06 pm

Rahul Yadav

Upcoming EV Cars at Bharat Mobility Global Expo 2025
Upcoming EV Cars: इस साल भारतीय बाजार में कई नई इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री होने वाली है। इन नई कारों के आने का सिलसिला 17 जनवरी से आयोजित होने जा रहे Bharat Mobility Global Expo 2025 से होगा। इस खबर में हम आपको इन पांचों कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो एडवांस फीचर्स लग्जरी इंटीरियर्स और दमदार रेंज के साथ दस्तक देंगी।

Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी ई विटारा

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी, जिसके पोर्टफोलियो में एक भी इलेक्ट्रिक कार नहीं है, लेकिन अब यह कमी दूर होने वाली है। जी हां! सही पढ़ा आपने ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश किया जाएगा। इसे ब्रांड के नए स्केटबोर्ड हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह एसयूवी दो पॉवरट्रेन ऑप्शंस – 49kWh और 61kWh के साथ उपलब्ध होगी। रेंज की बात करें तो e Vitara सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर के आसपास चलने में सक्षम होगी।
2025 Tata Tigor भारत में लॉन्च; मारुति से लेकर हुंडई तक इन कारों से होगा मुकाबला

Tata Harrier EV: टाटा हैरियर ईवी

लिस्ट की दूसरी कार हैरियर ईवी है। देश में इस एसयूवी का लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होगा। टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश करने जा रही है। यह ईवी 75 kWh के बैटरी पैक और डुअल-मोटर AWD कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी, इसकी अनुमानित रेंज 500 किमी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें– Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च किया नई इलेक्ट्रिक G 580 एसयूसी; कीमत 3 करोड़ रुपये, जानें खासियत

Hyundai Creta EV: हुंडई क्रेटा ईवी

अपकमिंग कारों की लिस्ट में तीसरी इलेक्ट्रिक कार हुंडई क्रेटा है, इसे भी Bharat Mobility Global Expo 2025 में लॉन्च किया जाएगा। हुंडई क्रेटा दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें 42kWh और 51.4kWh शामिल हैं। इनकी क्रमशः रेंज 390 और 473 किलोमीटर होगी। लुक के मामले में यह ICE मॉडल से मिलती-जुलती नजर आएगी।

BYD Sealion 7: बीवाईडी सीलियन 7 ईवी

लिस्ट की चौथी कार बीवाईडी सीलियन 7 ईवी है। इसे भी भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया जाएगा। इस कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन 82.5kWh और 91.3kWh शामिल हैं। ब्रांड इसे FWD और RWD दोनों ऑप्शंस में पेश करेगी। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसे मॉडल्स से होगा। इसकी रेंज भी 502 किलोमीटर के आस पास होगी।
यह भी पढ़ें– Maruti की इस एसयूवी पर 1.33 लाख रुपये तक की छूट; देखें किस वेरिएंट पर कितना होगा फायदा?

MG 9: एमजी 9

लिस्ट की पांचवीं और अंतिम कार MG की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी एमजी 9 है। कंपनी इस अपकमिंग कार को प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क MG Select के माध्यम से बेचेगी। एमजी 9 में 90kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसकी सिंगल चार्ज WLTP रेंज 430 किलोमीटर की है। इसे 7 और 8-सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें, MG 9 को पिछले साल 2023 ऑटो एक्सपो में Mifa 9 के नाम से प्रदर्शित किया गया था।

Hindi News / Automobile / Bharat Mobility Global Expo में इन 5 नई इलेक्ट्रिक कारों की होगी एंट्री; एडवांस फीचर्स, 500 KM की रेंज…बहुत कुछ होगा खास

ट्रेंडिंग वीडियो