Nissan Mgnite Discount Offer: क्या है डिस्काउंट ऑफर?
कंपनी यह डिस्काउंट भारतीय सेना में कार्यरत जवानों के लिए दे रही है, इसमें सशस्त्र बल कर्मी (भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना) CSD AFD पोर्टल (www.afd.csdindia.gov.in) के जरिए ‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनान्जा के तहत 72 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक का बेनिफिट ले सकते हैं। नई निसान मैग्नाइट को इसी वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बल के जवानों के लिए भी कंपनी मैग्नाइट की बुकिंग पर 23,000 रुपये तक छूट ऑफर कर रही है। इसके लिए देश के किसी भी निसान अधिकृत डीलरशिप पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। यह ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है, 31 जनवरी 2025 तक बुकिंग करने पर बेनिफिट्स लिए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें– Maruti की इस एसयूवी पर 1.33 लाख रुपये तक की छूट; देखें किस वेरिएंट पर कितना होगा फायदा? Nissan Magnite Price: कितनी है कीमत?
अपडेट मैग्नाइट 5.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह भारत में 6 वेरिएंट्स – Visia, Visia+, Acenta, In-connecta, Tekna और Tekna+ में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Nissan Magnite Features: कैसे हैं फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो, इंटीरियर में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग और 360-डिग्री कैमरा, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ESC, TPMS, ABS के साथ EBD जैसी सुविधांए मिलती हैं। यह भी पढ़ें– Bharat Mobility Global Expo में इन 5 नई इलेक्ट्रिक कारों की होगी एंट्री; एडवांस फीचर्स, 500 KM की रेंज…बहुत कुछ होगा खास Nissan Magnite Powertrain: पॉवरट्रेन?
निसान मैग्नाइट 2 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें पहला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन का विकल्प मौजूद है। इन दोनों इंजन के आउटपुट क्रमशः 99bhp/160 Nm और 71 bhp/96 Nm हैं। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT गियरबॉक्स विकल्प मौजूद हैं।