13 नए मॉडल लेकर आ रही है रॉयल एनफील्ड:
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में रॉयल एनफील्ड 13 नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है, इनमें 350cc इंजन के 2 मॉडल, 450cc इंजन के 5 मॉडल और 650cc इंजन के 6 मॉडल होंगे। ये सभी मॉडल अलगे 3-4 साल में लॉन्च कर दिए जायेंगे। आइये आपको बताते हैं उन 13 सभी बाइक्स के नाम जो लॉन्च होने जा रही हैं, हालाकि रॉयल एनफील्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान इस पर नहीं आया है।
रॉयल एनफील्ड की नई 13 बाइक्स जो जल्द होंगी लॉन्च
डिजाइन और फीचर्स:
इन सभी 13 नई बाइक्स के डिजाइन से लेकर फीचर्स में काफी नयापन देखने को मिलेगा। कंपनी इनके जरिये हर तरह से बायर्स को टारगेट करेगी। इस समय यूथ से लेकर फैमिली क्लास के लोगों को कंपनी की ये बाइक्स खूब पसंद आ रही हैं।
बढ़ रही है रॉयल एनफील्ड की बिक्री:
अप्रैल 2023 की बिक्री की बात करें तो Royal Enfield ने पिछले महीने अपनी बिक्री में कुल 18% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने 73,136 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 62,155 यूनिट्स की बिक्री थी।