scriptRoyal Enfield Super Meteor 650 से उठा पर्दा, दमदार इंजन के साथ मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स | Royal Enfield Super Meteor 650 Unveiled at EICMA 2022 | Patrika News
बाइक

Royal Enfield Super Meteor 650 से उठा पर्दा, दमदार इंजन के साथ मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड ने अपनी सुपर मीटियोर 650 रेट्रो लुक वाली बाइक से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक को इटली में आयोजित 2022 EICMA शो में पेश किया गया है और इसके साथ ही यह बाइक 18 नवंबर से 20 नवंबर, 2022 तक गोवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम Royal Enfield Rider Mania में दिखाई जा सकती है।

Nov 09, 2022 / 01:57 pm

Bani Kalra

royal_enfield_super_meteor_650.jpg

EICMA 2022 में Royal Enfield ने अपनी सुपर मीटियोर 650 (Super Meteor 650) बाइक से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस बाइक को इटली में आयोजित 2022 EICMA शो में पेश किया गया है और इसके साथ ही यह बाइक 18 नवंबर से 20 नवंबर, 2022 तक गोवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम Royal Enfield Rider Mania में दिखाई जा सकती है। आपको बता दें कि इस बाइक का भारत में काफी बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा है। भारत में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान तो आया नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इस बाइक को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें,कि इस बाइक में तीन मॉडल्स एस्ट्रल, सेलेस्टियल और इंटरसेलर शामिल हैं।

 

सेफ्टी फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650 के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेफ्टी को लेकर कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में कन्वेन्शनल USD फॉर्क्स और डुअल रियर शॉक अब्शॉर्बर दिए गये हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर में Disc ब्रेक मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 16 इंच के व्हील दिए गये हैं। इसके अलावा आपको बाइक में ड्यूल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा भी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: अगर डेली 50km से ज्यादा करते हैं ड्राइव! तो ये सस्ती CNG कारें बन सकती है आपकी पसंद

royal_enfield_super_meteor_650_meter.jpg

 

डिजाइन

डिज़ाइन के मामले में इस बाइक के कुछ हिस्सा Royal Enfield SG650 कॉन्सेप्ट से मिलते जुलता होगा। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ सिल्वर फिनिश मिल जाती है। इसमें आपको नॉन-एडजस्टेबल हैंड लीवर भी मिल रहा है। बेहतर आराम के लिए स्कूप्ड सीट मिल रही है। आपको बता दें, नई रॉयल एनफील्ड 650cc बाइक की सीट की ऊंचाई इसके 350cc सिबलिंग से कम इस बाइक में नए राउंड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल विंग्ड लोगो, वाइड हैंडलबार, नए साइड पैनल, फॉरवर्ड सेट फुट पेग्स और नया टेल सेक्शन मिल रहा है। वहीं, इस बाइक के हाई वैरिएंट में सिल्वर फिनिश एलॉय कंपोनेंट होंगे और एंट्री लेवल वैरिएंट में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट के साथ एलॉय व्हील मिलेंगे।

 

 



दमदार इंजन

नई Royal Enfield Super Meteor 650 में पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा जोकि 47PS पावर और 52Nm का टार्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। फिलहाल इस बाइक की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Hindi News / Automobile / Bike / Royal Enfield Super Meteor 650 से उठा पर्दा, दमदार इंजन के साथ मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो