नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा
आधारित रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 को कंपनी के नए K1 प्लेटफॉर्म के अनुसार बनाया जाएगा।
इस दिवाली घर बैठे खरीदे नई कार, जानिए क्या है Hyundai का स्पेशल ऑफर
ट्रेडिशनल लुक को रखा जाएगा बरकरार
रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 में हिमालयन सीरीज़ के ट्रेडिशनल लुक को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि पिछले मॉडल के मुकाबले नई हिमालयन 450 साइज़ में बड़ी, मज़बूत और ज़्यादा पावरफुल होगी। डिज़ाइन की बात करें, तो इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल में में 21 इंच का फ्रंट व्हील, 17 इंच का रियर व्हील, मैटेलिक फिनिश वाला अपस्वेप्ट एग्ज़ॉस्ट, गोल हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार, सेंटर सेट पेग्स, सिंगल सीट, मैचिंग फ्रेम रियर-व्यू मिरर, रेस्ड फ्रंट फेंडर आदि का इस्तेमाल कंपनी के द्वारा किया जाएगा।
कितनी कीमत पड़ सकती है चुकानी?
एक रिपोर्ट के अनुसार नई हिमालयन 450 को खरीदने के लिए करीब 3 लाख रुपये की कीमत चुकानी पड़ सकती है।