ये भी पढ़ें- नया Helmet खरीदने जा रहे हैं तो इन चीजों पर जरूर दें ध्यान वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं आप
असम के गोलपाड़ा में रहने वाले भास्कर बर्मन नामक युवक ने बाइक को चाबी की जगह पासवर्ड से स्टार्ट करने लायक बना दिया है। चोरी से बचाने के लिए बाइक में ये फीचर बहुत ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। बाइक को चोरी से बचाने के लिए इससे अच्छा और सुरक्षित कोई भी फीचर नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की चिंता छोड़िए, आ गई हवा से चलने वाली कार
भास्कर ने एक ऐसी छोटी सी मशीन तैयार की है जो कि बाइक के हैंडल पर फिट होगी। इस मशीन के ऊपर 0 से 9 तक के नंबर दिए गए हैं। इन नंबर की सहायता से अपनी पसंद का पासवर्ड बनाकर सेव किया जा सकता है और सही पासवर्ड डालने पर ही बाइक स्टार्ट होगी। अगर कोई बाइक को चुराने के लिए तीन से अधिक बार गलत पासवर्ड डाल देगा तो बाइक 24 घंटे के लिए लॉक हो जाएगी और 24 घंटे बाद सही पासवर्ड डालने पर ही वापस खुलेगी।
भास्कर चाहते हैं कि उनके इस सिस्टम को आने वाली बाइक्स में लगाया जाए ताकि बाइकों की चोरी पर लगाम लग सके। इस तरह के पासवर्ड लॉक से बाइक चोरी होने की घटना बहुत ज्यादा कम हो सकती है।