डिज़ाइन और फीचर्स
नई Moto Morini X-Cape 650 को एक बेहतरीन एडवेंचर बाइक लुक के साथ तैयार किया गया है। स्पोर्टी डिज़ाइन वाली इस बाइक में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, ट्रांसपेरेंट वाइज़र और सुविधा के लिए छोटा टेल रैक दिए गए हैं। साथ ही इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील मिलता है। यह बाइक 3 कलर्स रेड पैशन, स्मोकी ऐंथ्रासाइट और कैरारा वाइट में उपलब्ध होगी। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 7 इंच टीएफटी कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ABS, राइडिंग मोड्स, यूएसबी चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें :- दिवाली पर यह कंपनी दे रही है नई कार पर 1 लाख तक के ऑफर्स, जल्द उठाएं फायदा
इंजन
एडवेंचर बाइक Moto Morini X-Cape 650 में 649 सीसी का इंजन है, जो 60 bhp की पावर और 54 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत
Moto Morini X-Cape 650 के दो वैरिएंट्स Standard और X लॉन्च किए गए हैं। इसके Standard वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.20 लाख रुपये और X वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.40 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें :- दिवाली के अवसर पर घर लाएं नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, यह कंपनी दे रही है शानदार डिस्काउंट
बुकिंग हुई शुरू
कंपनी ने इस नई बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी टोकन राशि 10,000 रुपये है।