क्या है कंपनी का प्लान?
होंडा का यह प्लान पेट्रोल-डीज़ल के अलटरनेट ऑप्शन से जुड़ा हुआ है। कंपनी का प्लान अगले 2 साल में यानि की 2024 तक भारत में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करना है। यह कंपनी की इस तरह की पहली मोटरसाइकिल होगी।
इस फेस्टिव सीज़न खरीदना चाहते हैं नई कार? इन मॉडल्स के लिए करना पड़ सकता है एक साल से भी ज़्यादा इंतज़ार
सरकार के दृष्टिकोण का ध्यान
बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि उनकी कंपनी सरकार के दृष्टिकोण का पूरा ध्यान रखती है। ऐसे में देश में वैकल्पिक ईंधन रोडमैप के लिए उनकी कंपनी का प्लान पूरी तरह से स्पष्ट होगा और 2024 तक देश में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली पहली मोटरसाइकिल पेश की जाएगी।
क्या है फ्लेक्स-फ्यूल इंजन?
फ्लेक्स-फ्यूल को प्रयोगशाला में बनाया जाता है। यह पेट्रोल (गैसोलीन) और इथेनॉल या मेथनॉल के मिश्रण से बनता है। इथेनॉल को मकई या गन्ने की फसलों से निकाला जाता है, जिससे यह आसानी से और कम कीमत पर मिल सकता है। साथ ही फ्लेक्स-फ्यूल को एक फ्यूल टैंक एक ईंधन टैंक में स्टोर किया जाता है। इससे स्टोरेज के लिए ज़्यादा कंटेनर्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। इतना ही नहीं, इससे प्रदूषण की समस्या भी कम होती है।
Tesla की सेल्फ-ड्राइविंग कार के लिए करना पड़ेगा और इंतज़ार, जानिए कारण
होगी देश में दूसरी फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली मोटरसाइकिल
होंडा की फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली मोटरसाइकिल देश की दूसरी ऐसी मोटरसाइकिल होगी। इससे पहले टीवीएस (TVS) की Apache RTR 200 Fi E100 देश में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ लॉन्च हो चुकी है।