तस्वीर में Great Khali को
Bajaj Pulsar चलाते हुए देख सकते हैं और ये बाइक उनके सामने एक छोटी साइकिल जैसी दिखती है। Khali को रोड पर Pulsar चलाते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा Great Khali को एक घर के रास्ते पर
Royal Enfield Classic चलाते हुए देख सकते हैं।
हालांकि Royal Enfield मोटरसाइकिल्स लम्बे-चौड़े इंसानों के लिए बनायी जाती है, ये Classic बाइक भी उनके सामने एक छोटे खिलौने जैसी दिखती है।
BMW की इन 2 बाइक्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 31 दिसंबर से पहले कर लें बुक आपको बता दें कि एक दशक पहले, खली का एक वीडियो आया था जिसमें वो Tata Sumo चला रहे थे। आपको याद हो तो वीडियो में Great Khali मुश्किल से Tata Sumo के अन्दर बैठ पा रहे थे। अधिकांश कार्स और मोटरसाइकिल्स को औसत हाइट और वज़न वाले कस्टमर्स के लिए बनाया जाता है। बेहद लम्बे या भारी कस्टमर्स को ऐसी गाड़ियों को इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है। खैर जो भी हो बड़ी बात ये है कि भले ही मोटरसाइकिल खली के सामने साइकिल या खिलौना लग रही हो लेकिन बड़ी बात ये है कि ये इन दोनो ही बाइक्स की मजबूती को ओर इशारा करता है और आप इन बाइक्स को आंख मूंदकर खरीद सकते हैं।
आपको मालूम हो कि बजाज पल्सर और रॉयल एनफील्ड क्लासिक ये दोनो ही बाइक आम आदमी के बजट में आती है। जहां एक ओर पल्सर 1 लाख से कम में आती है वहीं दूसरी ओर बुलेट डेढ़ लाख की रेंज में मिलती है।