कार पर लग जाए होली का रंग तो करें ये काम, चमकेगी नई जैसी
इंजन- नए बुलेट ट्रेल 350 में 346cc सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जा सकता है जो 19 बीएचपी का पॉवर व 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
बुलेट ट्रेल 500 में 499cc का इंजन प्रयोग किया जा सकता है जो 27 बीएचपी का पॉवर व 41 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा बुलेट 350 व बुलेट 500 की तरह ही इन दोनों मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया जा सकता है।
बाइक का माइलेज बढ़ाने के अचूक तरीके, हर महीने होगी हजारों की बचत
मोटरसाइकिल में क्रोम व ब्लैक दोनों में हेडलाइट के लिए प्रोटेक्टिव ग्रिल, फ्रंट सस्पेंशन सेटअप को फोर्क पट्टियों से सुरक्षित किया जा सकता है। फ्रंट तथा रियर मडगार्ड्स क्रोम से मिलता है तथा छोटा किया जा सकता है।
खबरों की मानें तो कंपनी ने ट्रेल्स 350 व ट्रेल्स 500 को सिंगल सीटर बनाया है और पिछली सीट को हटाकर उसकी जगह लगेज रैक लगाया जा सकता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में पॉलिशड स्पोक्ड व्हील्स लगाए जा सकते है तथा खुरदुरे टायर का उपयोग किया जा सकता है।