scriptमहज 60,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं ये 3 बाइक्स, 90kmpl माइलेज के साथ हो सकती है हजारों की बचत | Bajaj CT100 to Hero HF here is bike with 90kmpl Mileage Under 60,000 | Patrika News
बाइक

महज 60,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं ये 3 बाइक्स, 90kmpl माइलेज के साथ हो सकती है हजारों की बचत

बेशक इनमें आपको फीचर्स की भरमार नहीं मिलती है, लेकिन ये एंट्री-लेवल बाइक्स बखूबी सेल की जाती हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आएं हैं, 100 cc सेगमेंट की सबसे सस्ती कुछ बाइक्स की डिटेल।

Mar 15, 2022 / 11:44 am

Bhavana Chaudhary

hero_hf_deluxe-amp.jpg

Hero HF Deluxe-amp

Best Mileage Bikes : देश का कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट आज भी एक बड़ा युवा वर्ग खरीदता है। इन बाइक्स की सेल की पीछे इनकी कम कीमत और बेहतर माइलेज है। कम्यूटर सेगमेंट की इन मोटरसाइकिल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। बेशक इनमें आपको फीचर्स की भरमार नहीं मिलती है, लेकिन ये एंट्री-लेवल बाइक्स बखूबी सेल की जाती हैं। फिलहाल अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आएं हैं, मार्केट में मौजूद 100 सीसी सेगमेंट की कुछ बाइक्स की डिटेल।


Hero HF 100

 

Hero HF 100 भारत की सबसे सस्ती 100 cc बाइक है, और इस बाइक में 97.2cc का इंजन मिलता है, जो चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 8bhp की पॉवर और 8nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hero HF 100 की कीमत 51,030 रुपये तय की गई है, जो 90 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

 

Bajaj CT 100

बजाज सीटी 100 बिना फैंसी एलिमेंट्स वाली एक कम्यूटर बाइक है। इसमें 102cc का इंजन दिया गया है, जो 8bhp की पॉवर और 8nm का टॉर्क जेनरेट करत है। इस इंजन को मेश 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। जिसकी कीमत 53,818 तय की गई है। इस बाइक का माइलेज 90 kmpl तक आंका गया है।

 

 

Hero HF Deluxe

हीरो एचएफ डीलक्स (HF 100) का थोड़ा प्रीमियम दिखने वाला वर्जन है। इस बाइक की कीमत 51,030 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह बाइक 1 रंग ब्लैक विद रेड में उपलब्ध है। इस बाइक में 97.2cc का इंजन मिलता है, जो 8.36ps की पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 70 kmpl तक माइलजे देने के लिए जानी जाती है।

 


नोट : यहां दी गई बाइक की कीमत शहर और जगह के हिसाब से अलग हो सकती हैं।

 

 

 

Hindi News / Automobile / Bike / महज 60,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं ये 3 बाइक्स, 90kmpl माइलेज के साथ हो सकती है हजारों की बचत

ट्रेंडिंग वीडियो