scriptबजाज ने अपनी इस बाइक की कीमत 7000 रुपए तक घटाई, 90km/l का माइलेज | Bajaj CT 100 bike price cuts up to RS 7000 in india | Patrika News
बाइक

बजाज ने अपनी इस बाइक की कीमत 7000 रुपए तक घटाई, 90km/l का माइलेज

बजाज की बाइक्स को पसंद करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, नवरात्र के मौके पर बजाज आॅटो ने अपनी पॉपुलर बाइक सीटी 100 की कीमत में बहुत बड़ी कटौती

Mar 24, 2018 / 04:19 pm

कमल राजपूत

Bajaj CT 100 bike
भारतीय आॅटो बाजार में जब भी सस्ती और बेस्ट माइलेज वाली बाइक्स की चर्चा होती है तो बजाज की बाइक्स का नाम जरूर आता है। बजाज की बाइक्स को पसंद करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, नवरात्र के मौके पर बजाज आॅटो ने अपनी पॉपुलर बाइक सीटी 100 की कीमत में बहुत बड़ी कटौती की है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 7000 रुपए तक कम कर दी है। कीमतो में कटौती हो जाने के बाद यह बजाज की सबसे सस्ती बाइक बन गई है।
नई कीमतों की बात करें तो बजाज सीटी 100 की शुरुआती वेरिएंट की कीमत 30,714 रुपए (एक्सशोरूम दिल्ली) हो गई है। वहीं एलॉय व्हील वाली बजाज सीटी 100 केएस (CT100 KS) की कीमतों में कंपनी ने 6,835 रुपए तक की कमी की है। दिल्ली एक्सशोरूम में अब इसे आप 31,802 रुपए प्राइस पर खरीद सकते है। किसी बाइक की कीमतों में 7000 रुपए की कटौती होना बहुत बड़ी बात है।
इस बाइक के इंजन और पॉवर की बात करें तो बजाज CT100 में 99.27CC का इंजन लगा हुआ है जो कि 4—स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस इंजन के साथ यह बाइक 8.8bhp की पावर 8.05 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करती है। कीमत कम होने साथ इसका माइलेज शानदार है। कंपनी का कहना कि यह बाइक 90km/l का माइलेज देनें में सक्षम है।
इसके अलावा बजाज आॅटो अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 को नए रूप में पेश करने जा रही है। हाल ही में इस बाइक की एक तस्वीर सामने आई है जिसे देखने पर यह पता चला है कि कंपनी ने इस बाइक में काफी बदलाव किए है। बात करें पल्सर की मौजूदा वर्जन की तो पल्सर 150 सीसी वर्जन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 73626 रुपए है। ऐसे में इस बाइक के नए वर्जन की कीमत में दो—तीन हजार रुपए का उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नई पल्सर 150 में 149cc का इंजन लगा होगा जो कि 8000 आरपीएम पर 14 पीएस की पॉवर जनरेट करता है।

Hindi News / Automobile / Bike / बजाज ने अपनी इस बाइक की कीमत 7000 रुपए तक घटाई, 90km/l का माइलेज

ट्रेंडिंग वीडियो