सपा विधायक नाहिद हसन द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के पिता को गोली मारने की धमकी देने के मामले में आया नया मोड़
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर जनपद के मण्डावर थाना क्षेत्र का है। जहां बीती 24 मई को आरिफ नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरिफ एआरटीओ कार्यालय में कार्य करता था। वहीं पर मण्डावर का रहने वाला आशीष भी एआरटीओ दफ्तर पर कार्य करता था। पुलिस ने हत्या के संबंध में आशीष को रविवार को बिजनौर से उठाया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के बाद शाम को आशीष को छोड़ दिया गया। थाने से छूटने के बाद देर शाम आशीष और हिन्दू संगठन के सैकड़ों लोग थाने पहुंचे और मण्डावर थाने पर हंगामा किया। थाने पर आशीष ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की जिसको पुलिस ने पकड़कर रोक दिया।
बाहुबली द्वारा जमीन कब्जाने पर दो भाइयों ने सीएम योगी से मांगी इच्छामृत्यु, लखनऊ तक मचा हड़कंप
आशीष ने बताया कि थाने में उसको थर्ड डिग्री दी गई। आशीष के अनुसार पुलिस उससे जबरदस्ती हत्या का जुर्म कबूल करवा रही थी। साथ ही उससे अधिक मारपीट की गई। हंगामा कर रहे लोगों की मांग है कि मण्डावर थाने में तैनात एसआई सुभाष तोमर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।