बता दें कि, ये हादसा उस समय हुआ, जब महिला चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतर रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वो गिर गई और प्लेटफार्म- पटरी के बीच में फंस गई। गनीमत रही कि, मौके पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने देवदूत बनकर महिला यात्री को समय पर अपनी और खींच लिया, जिससे महिला की जान बच सकी। ये हैरान कर देने वाली घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना शिक्षक को पड़ा भारी, नियम का उल्लंघन करने पर सस्पेंड
दो सेकंड की चूक और चली जाती जान
दरअसल, कमलापति रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय महिला यात्रा का पैर फिसल गया, जिससे वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गई। इस दौरान वहां तैनात दो जवानों ने अपनी जान से खेलकर महिला को ट्रेन की चपेट में आने से जान बचा लिया। सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, अगर पुलिस जवान दो – तीन सेकंड भी देरी कर देते तो महिला ट्रेन के नीचे आ जाती और उसकी जान चली जाती। लेकिन रेलवे के जांबाज जवानों ने महिला को बचा लिया। बताया जा रहा है कि, ये घटना शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे की है। पूरी घटना रेलवे स्टेशन में लगे सीसीवीटी में कैद हो गई। हांलाकि अबतक ये पता नहीं चल सका है कि, महिला यात्री कहां से आ रही थी। फिलहाल, पुलिस जवानों के इस कार्य की जमकर तारफ हो रही है।