Tokyo Olympic यहां तराशे इंडियन हॉकी टीम के हीरे, कोच ने बताया हैट्रिक गर्ल का ये राज
टोक्यो ओलिंपिक में शुक्रवार को एक बार फिर भारतीय महिला हॉकी टीम ने गजब का प्रदर्शन किया। हालांकि टीम ग्रेट ब्रिटेन से हार गई और ब्रांज मेडल जीतने से भी चूक गईं पर टीम ने सभी का दिल जीत लिया। ब्रिटेन को 2-0 की बढ़त मिल चुकी थी पर भारतीय टीम ने 4 मिनट में 3 गोल कर बाजी पलट दी थी। एमपी में हाकी के गुर सीखनेवाली टीम की स्टार फारवर्ड वंदना कटारिया ने इस मैच में भी कमाल कर दिखाया था।ताबड़तोड़ हमले कर वंदना ने 29वें मिनट में आखिरकार गोल दाग ही दिया। वंदना के इस गोल के साथ ही टीम इंडिया को 3-2 की बढ़त मिल गई। बाद में ब्रिटेन ने 4-3 से मैच जीत जरूर लिया पर मैच में अपने दमदार प्रदर्शन से वंदना ने अपनी काबिलियत फिर साबित कर दिखाई। टोक्यो ओलिंपिक में वे पूरे रंग में दिखाई दीं।
टीम इंडिया की जीत पर MP में जश्न, ढोल की थाप पर थिरक उठे विवेक के माता-पिता और भाई
भारतीय महिला हॉकी टीम को इस मुकाम तक लाने में वंदना कटारिया का सबसे अहम रोल रहा है. ओलिंपिक में उन्होंने कुल चार गोल दागे और टीम को सेमी फाइनल तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। अफ्रीका के खिलाफ बनाई गई उनकी हैट्रिक तो ओलिंपिक इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। यही वो मैच था जिसने इंडिया को ढीलीढाली टीम की इमेज से उबारकर बुलंदियों पर पहुंचा दिया था।