scriptमुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर, रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं ट्रेनें | Railway has canceled the express train running from Habibganj to LTT | Patrika News
भोपाल

मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर, रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं ट्रेनें

हबीबगंज से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया है….

भोपालMay 17, 2021 / 12:39 pm

Astha Awasthi

train.png

canceled train

भोपाल। कोरोना संकटकाल में यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आने की वजह से रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) ने हबीबगंज से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी सूचना तक के लिए निरस्त कर दिया है। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि गाड़ी संख्या 02153 एवं 102154 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस को आगामी सूचना तक के लिए निरस्त रखा जाएगा।

MUST READ: राहत: करोड़ो यात्रियों के लिए जरुरी खबर, इन रुटों पर जल्द चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

Bhopal-Gwalior special train will be canceled
IMAGE CREDIT: patrika

कैंसिल की गई हैं ये ट्रेनें

पश्चिम मध्य रेल के भोपाल रेल मंडल ने ताऊ ते तूफान के गुजरात के तटीय क्षेत्र से टकराने की चेतावनी के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है। गुजरात के तटीय क्षेत्र में 17 एवं 18 मई को तूफान आने की चेतावनी दी गई है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि 01463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 18 मई को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

ये भी रहेंगी कैंसिल

वहीं 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (वाया बीना – भोपाल) एवं 01465 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रहेंगी। 09238 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी ) 17 मई को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।यात्री कम होने से जयपुर भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल को आगामी सूचना तक के लिए निरस्त कर दी गई है। 09711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई और 09712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 मई से आगामी सूचना तक नहीं चलेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81betr

Hindi News / Bhopal / मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर, रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो