MUST READ: राहत: करोड़ो यात्रियों के लिए जरुरी खबर, इन रुटों पर जल्द चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें
कैंसिल की गई हैं ये ट्रेनें
पश्चिम मध्य रेल के भोपाल रेल मंडल ने ताऊ ते तूफान के गुजरात के तटीय क्षेत्र से टकराने की चेतावनी के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है। गुजरात के तटीय क्षेत्र में 17 एवं 18 मई को तूफान आने की चेतावनी दी गई है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि 01463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 18 मई को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये भी रहेंगी कैंसिल
वहीं 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (वाया बीना – भोपाल) एवं 01465 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रहेंगी। 09238 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी ) 17 मई को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।यात्री कम होने से जयपुर भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल को आगामी सूचना तक के लिए निरस्त कर दी गई है। 09711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई और 09712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 मई से आगामी सूचना तक नहीं चलेगी।