scriptपीएम आज भोपाल में, दो वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, भारी बारिश के कारण केंसिल किया अहम प्रोग्राम | PM Modi will show green flag to two Vande Bharat Express in Bhopal | Patrika News
भोपाल

पीएम आज भोपाल में, दो वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, भारी बारिश के कारण केंसिल किया अहम प्रोग्राम

पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून यानि मंगलवार को भोपाल में रहेंगे। वे यहां अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह करीब 10 बजे एयरपोर्ट आएंगे और यहां से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे।

भोपालJun 27, 2023 / 07:53 am

deepak deewan

pm_modi27.png

पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून यानि मंगलवार को भोपाल में

भोपाल. पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून यानि मंगलवार को भोपाल में रहेंगे। वे यहां अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह करीब 10 बजे एयरपोर्ट आएंगे और यहां से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे। रानी कमलापति स्टेशन पर पीएम मोदी एमपी की दो वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे। हालांकि उनके दौरे पर बारिश का साया मंडरा रहा है जिसके कारण एक अहम प्रोग्राम केंसिल भी किया गया है।
पीएम के दौरे को देखते हुए राजधानी के कई प्रमुख मार्ग बंद कर दिए गए हैं। कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है

पीएम आज एमपी को दो वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र देंगे। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होनेवाले विधानसभा चुनाव के साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए वे बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।
10.00 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
पीएम मोदी सुबह 10.00 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से दो नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये वंदेभारत एक्सप्रेस रानी कमलापति से जबलपुर एवं रानी कमलापति से इंदौर के बीच शुरू हो रही हैं।
लाल परेड ग्राउंड में मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान में एमपी के 64100 बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ देशभर की 543 लोक सभाओं के 10 लाख कार्यकर्ताओं को डिजीटली गाइडेंस देंगे। यहां मौजूद 3 हजार कार्यकर्ताओं से पीएम सीधी बात करेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम 11.45 बजे होगा।
भारी बारिश के कारण शहडोल दौरा स्थगित, अब 1 जुलाई को आएंगे
पीएम मोदी का पहले शहडोल जाना भी प्रस्तावित था पर वहां भारी बारिश के कारण उनका दौरा स्थगित कर दिया गया है। अब वे 1 जुलाई को शहडोल जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री का शहडोल के लालपुर और पकरिया के दौरे को स्थगित किया गया है। अब वह 1 जुलाई को शहडोल आएंगे।
भोपाल का रोड शो स्थगित
27 जून को भोपाल में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है पर पीएम के सभी कार्यक्रम यथावत हैं। केवल उनका रोड शो स्थगित किया गया है। इससे पहले सीएम शिवराजसिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। वे लाल परेड ग्राउंड भी पहुंचे और सभा स्थल के साथ मंच व बैठक व्यवस्था का भी जायजा लिया।
https://twitter.com/narendramodi/status/1673336158611296257?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Bhopal / पीएम आज भोपाल में, दो वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, भारी बारिश के कारण केंसिल किया अहम प्रोग्राम

ट्रेंडिंग वीडियो