scriptप्रदेश में सैकड़ों उपार्जन केंद्रों की हुई स्थापना, इस दिन से शुरू होगी धान की खरीदी | Hundreds of procurement centers established in MP, procurement of paddy will start from this day | Patrika News
भोपाल

प्रदेश में सैकड़ों उपार्जन केंद्रों की हुई स्थापना, इस दिन से शुरू होगी धान की खरीदी

MP News : धान विक्रय के लिए लाखों किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। प्रदेश के किसान 22 नवंबर से सरकार को मोटे अनाज के फसल बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर बेच सकेंगे।

भोपालNov 19, 2024 / 11:39 am

Avantika Pandey

Paddy Procurement Centre, Madhya Pradesh

Paddy Procurement Centre, Madhya Pradesh

MP News : मध्य प्रदेश में धान व मोटे अनाज की खरीदी के लिए जिले भर में कई सारे उपार्जन केंद्र बनाए गए है। ताकि प्रदेश वासियो को अपने अनाज बेचने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़ें। प्रदेश के किसान 22 नवंबर से सरकार को मोटे अनाज के फसल बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर बेच सकेंगे। धान विक्रय के लिए लाखों किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।
ये भी पढें -यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश(MP News) के किसान 22 नवंबर से मोटे अनाज सरकार को बेच सकेंगे। वहीँ धान खरीदी की प्रक्रिया अगले महीने की 2 तारीख से शुरू होगी। प्रदेश में धान के लिए 1412 और मोटे अनाज के लिए 104 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए है।
ये भी पढें – करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ प्रदेश का पहला पुलिस अस्पताल

इन जिलों में 100 से ज्यादा उपार्जन केंद्र

mp news
बता दें कि प्रदेश के कई जिलें ऐसे है जहां 100 से अधिक उपार्जन केंद्रों की स्थापना की गई है। जानकारी के मुताबिक, बालाघाट में फसल की खरीदी के लिए सबसे ज्यादा उपार्जन केंद्र खोले गए है। यहां इसकी संख्या 185 है। वहीं सतना में 144, जबलपुर में 125 और रीवा में 123 केंद्र स्थापित किए गए है।
ये भी पढें -छात्राओं ने मंत्री के सामने खोली साइकिल वितरण व्यवस्था की पोल

10 से भी कम उपार्जन केंद्र

बता दें कि प्रदेश के 13 जिलें ऐसे है जहां 10 से भी कम उपार्जन केंद्र खोले गए है। इनमें छिंदवाड़ा में 9, शिवपुरी में 8, भिंड में 7, दतिया में भी 7, ग्वालियर में 6 और हरदा में 3 केंद्र स्थापित किये गए है। इसके आलावा विदिशा में 2, मुरैना में 2, और अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, भोपाल और अशोकनगर में एक-एक उपार्जन केंद्र स्थापित है।

Hindi News / Bhopal / प्रदेश में सैकड़ों उपार्जन केंद्रों की हुई स्थापना, इस दिन से शुरू होगी धान की खरीदी

ट्रेंडिंग वीडियो