एक्स पर वीडियो किया शेयर
विजेंद्र गुप्ता ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कट्टर ईमानदार का ढोंग करने वाले
अरविंद केजरीवाल असल में सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं! PWD के दस्तावेज़ों से खुलासा हुआ है कि अप्रैल 2022 के बाद केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर कोई काम नहीं हुआ। फिर सवाल उठता है कि 2024 तक इसमें करोड़ों रुपये के महंगे सामान कैसे आ गए? सोने की परत वाले कमोड और बेसिन जैसे सुपर लग्जरी सामान किसने दिए? और जब केजरीवाल को यह महल खाली करना पड़ा, तो सोने की परत वाले कमोड और बेसिन को वे अपने साथ क्यों ले गए? क्या ये किसी बड़े भ्रष्टाचार का सबूत थे, जिन्हें छिपाने की कोशिश की गई? केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि इन्हें यह फायदा देने वाले कौन थे और इसके बदले उन्हें क्या फायदे दिए गए? दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि राजशाही तरीके से ऐशो-आराम करने वाले केजरीवाल किस ईमानदारी का ढोल पीट रहे हैं।
BJP अध्यक्ष ने केजरीवाल पर लगाए आरोप
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए सीएम आवास के बारे में सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि PWD ने उन्हें जिस सामान के साथ शीशमहल हैंडओवर किया था, उसके अतिरिक्त अय्याशी का सामान सीएम आवास में कहां से आया? उन्होंने कहा कि यह पैसा हलाल का नहीं है, ये दलाल का पैसा है। ये दिल्ली की जनता से गद्दारी करके कमाया गया पैसा है जिसे आपने अपनी सुख सुविधाओं पर खर्च किया। दिल्ले के लोग इसका हिसाब मांग रहे है। बीजेपी के कार्यकर्ता इस काले धन का हिसाब मांगेंगे। कल बीजेपी अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के शीशमहल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट ऐसी 12 सीटें गायब है, यह है केजरीवाल का चरित्र। 2024 में PWD जब जाती है केजरीवाल के शीशमहल में inventory का सामान लेने तो पता लगता है दिया था एक पेज का और हो जाता है 8 पेज का सामान। केजरीवाल बताइए शीशमहल में ये अय्याशी का सामान कहां से आया? पंजाब की सरकार से या शराब के घोटाले से।