विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर सीएम मोहन ने कहा- मंत्रियों के साथ आज देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’
The Sabarmati Report : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की खूब तारीफ की है। साथ ही उन्होंने फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बात की है।
The Sabarmati Report : 15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की चर्चा राजनीति महकमे में जमकर हो रही है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म को टेक्स फ्री करने वाले राज्यों में एक नाम मध्य प्रदेश का भी शामिल है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘द साबरमती रिपोर्ट'(The Sabarmati Report) की खूब तारीफ की है। साथ ही उन्होंने फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बात की है।
href="https://www.patrika.com/morena-news/video-of-abusive-head-constable-in-uniform-goes-viral-in-morena-19164378" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढें- वर्दीवाले गालीबाज हेड कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल, सड़क पर जमकर काटा बवाल
मंत्रियों के साथ आज फिल्म देखेंगे सीएम
चुनावी मौसम में सीएम मोहन रोजाना(Mohan Yadav) कई राज्यों के दौरें पर है। आज भी सीएम मोहन गुजरात में हैं। इस दौरान उन्होंनें ’12th फेल’ फेम एक्टर विक्रांत मैसी(Vikrant Massey) से वीडियो कॉल पर बात की। सीएम ने कहा कि, ‘मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। आज मैं खुद अपने मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ ये फिल्म देखने जा रहा हूं।’
सीएम ने कहा दूध का दूध और पानी का पानी
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट'(The Sabarmati Report) को लेकर सीएम मोहन ने कहा कि, ‘इस फिल्म के माध्यम से अतीत का काला अध्याय दिखाया गया है। इसे देखकर दूध का दूध और पानी का पानी समझ में आता है। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन वोटों की राजनीति के लिए अतीत में इतना गंदा खेल खेलना ख बात थी। पीएम नरेंद्र मोदी उस समय मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने इस घटना के दौरान अच्छे से गुजरात और देश की इज्जत बचाई है।’
Hindi News / Bhopal / विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर सीएम मोहन ने कहा- मंत्रियों के साथ आज देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’