scriptPM किसान पोर्टल लॉन्च: किसान 25 फरवरी से देख सकेंगे अपने नाम, 28 से आएगी रकम | PM kisan samman nidhi Yojana Starts in hindi | Patrika News
भोपाल

PM किसान पोर्टल लॉन्च: किसान 25 फरवरी से देख सकेंगे अपने नाम, 28 से आएगी रकम

पोर्टल पर योजना से जुड़े सभी नियम…

भोपालFeb 10, 2019 / 05:40 pm

दीपेश तिवारी

Kisan yojna

PM किसान पोर्टल लॉन्च: किसान 25 फरवरी से देख सकेंगे अपने नाम, 28 से आएगी रकम

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी अपनी तरह से मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। एक ओर जहां मध्यप्रदेश में सरकार लगातार नए नए फैसले लेते हुए अपने को लोकसभा के लिए मजबूत करती दिख रही है।

वहीं भाजपा सरकार के लिए चिंता बने किसानों को लेकर पार्टी कई तरह की तैयारियों में जुटी दिख रही है। दोनों ही पार्टियों लोकसभा चुनावों को लेकर इन दिनों नई नई रणनीतियां बना रही हैं। ताकि चुनाव में दूसरी पार्टी को मात दी जा सके।

इसी सब के बीच केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक पोर्टल pmkisan.nic.in भी लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी नियम दिए गए हैं। इस योजना को जल्दी लागू करने के लिए सरकार अलग-अलग एजेंसियों की मदद ले रही है।

kisan yojna portal
इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले पेश किए गए अंतरिम बजट में किसानों के लिए साल में 6000 रुपए देने की घोषणा की गई थी।

अंतिम तारीख 25 फरवरी…
योजना के लाभ के लिए सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वह किसानों की सूची पोर्टल में डाल दें। किसानों के नाम पोर्टल में डालने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2019 है। वहीं पोर्टल में 25 फरवरी तक सूची डाले जाने के बाद से किसान इसमें अपना नाम देख पाएंगे। इससे किसानों को यह भी पता चल सकेगा कि उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।
सीधे पोर्टल पर जाने के लिए यहां करें क्लिक: PM kisan samman nidhi Yojana

kisan yojna money trajection

28 फरवरी से आएगा पैसा…
चुनाव आयोग की आचार संहिता को देखते हुए जो सूचना सामने आ रही है, उसके अनुसार हालांकि योजना के हकदार किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपए जमा कराने के लिए 31 मार्च तक का वक्त है, लेकिन अधिकारी पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया 28 फरवरी से ही शुरू करना चाहते हैं।

जिससे इसे पहले से जारी काम माना जाए और चुनाव आयोग की आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बने। जानकारों का मानना है कि चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में आम चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है।

जानिये किन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ…
: इस योजना का लाभ पिछले आकलन वर्ष में इनकम टैक्स—पे करने वाले किसानों को नहीं मिलेगा।

: इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग जिनकी मासिक पेंशन 10000 रुपए या इससे ज्यादा है। उनके साथ ही प्रोफेशनल बॉडीज के साथ रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

: इस योजना के तहत केन्द्र या राज्य सरकार से संबंधित किसी भी संस्था में काम करने वाले या रिटायर्ड कर्मचारी भी लाभ पाने के लिए पात्र नहीं होंगे। हालांकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी और ग्रुप डी के कर्मचारियों को स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

: वहीं किसी संवैधानिक पद पर आसीन किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यानि ऐसे किसान जो पहले या अब केन्द्र या राज्य सरकार में मंत्री हैं। वर्तमान में लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद के सदस्य हैं या फिर वर्तमान या पूर्व में कभी किसी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर या जिला पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।

ऐसे समझें योजना: किन्हें मिलेगा लाभ…
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर से कम खेत वाले लघु और सीमान्त किसानों को 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्तों में सहयोग राशि दी जाएगी। इसकी पहली किस्त मार्च के महीने में किसानों के खातों में डाल दी जाएगी।

इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए किसानों को अपना आधार नंबर देना होगा। हालांकि, अगर उनके पास आधार नहीं है तो पहली किश्त लेने के लिए वे कोई दूसरा पहचान पत्र दे सकते हैं, लेकिन बाद की सारी किश्तों को पाने के लिए उन्हें आधार नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा।

Hindi News / Bhopal / PM किसान पोर्टल लॉन्च: किसान 25 फरवरी से देख सकेंगे अपने नाम, 28 से आएगी रकम

ट्रेंडिंग वीडियो