scriptइन राज्यों में 8 बजे बंद हो जाती हैं शराब की दुकानें, MP में ऐसा नहीं | No liquor policy in Madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

इन राज्यों में 8 बजे बंद हो जाती हैं शराब की दुकानें, MP में ऐसा नहीं

मध्यप्रदेश में रात 11.30 तक खुलती हैं दुकानें, बियर बार में रात 12 बजे तक की सुविधा, मामले पर जिम्मेदार चुप

भोपालSep 11, 2016 / 09:54 am

Anwar Khan

liquor ban

liquor ban

भोपाल। देश में मध्यप्रदेश एेसा राज्य है जहां सबसे अधिक देर रात तक शराब मिलती है। पड़ोसी राज्यों में जहां रात आठ बजे दुकानें बंद हो जाती है, वहीं मध्यप्रदेश में आधी रात तक शराब मिल सकती है। यहां शराब की दुकानें रात 11.30 बजे तक खुली रहती है, जबकि बार में रात 12 बजे तक शराब पी जा सकती है। मध्य प्रदेश में पहले रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलती थी, लेकिन उसे आधा घंटा और बढ़ाकर 11.30 बजे कर दिया गया। रात में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के बावजूद शराब को प्रोत्साहित किया जा रहा है। शराब बंदी की आेर कदम उठाने के वादे के बावजूद आधी रात तक शराब मिलने के कारण प्रदेश में शराब पीना आसान रहता है।




liquor policy

कहां कितनी बजे दुकानें होती हैं बंद
मध्यप्रदेश: 11.30 बजे- 12.00 बजे
राजस्थान: 8.00 बजे 10.00 बजे
छत्तीसगढ़ : 10.00 बजे- 10.30 बजे
उत्तरप्रदेश : 11.00 बजे- 11.00 बजे




एेसे हैं हाल
राजस्थान में जहां रात 8 बजे शराब की दुकानें हर हाल में बंद हो जाती हं, वहीं बियर बार को भी रात 10 बजे तक ही खोले जाने की अनुमति है। छत्तीसगढ़ में भी रात आठ बजे तक ही शराब की दुकानें खोले जाने की इजाजत दी गई है। इन राज्यों में दुकानों को जल्द बंद करने के पीछे शराब से होने वाले रात्रिकालीन अपराधों में कमी लाना मुख्य मकसद है। शराब पीने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने के लिए भी दुकानों को जल्द बंद कराया जाता है। बताया जाता है कि इसका असर भी इन राज्यों में देखने को मिला है।




एक्सपर्ट व्यू 
शराब की दुकानें देर रात तक खुलने से पूरे शहर का कल्चर बदलने लगता है। यदि दुकानें आठ बजे बंद हो जाती है तो उस शहर के अपराध कम होंगे। यूं देर रात तक शराब मिलती है तो उतना ही विवाद और अपराध वृद्धि का खतरा रहता है। इसलिए शराब की दुकानें जल्द बंद होना चाहिए। 
– अश्विन भारद्वाज, समाजशास्त्री

Hindi News / Bhopal / इन राज्यों में 8 बजे बंद हो जाती हैं शराब की दुकानें, MP में ऐसा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो