Ken-Betwa Link Project से बदेलगी कई गांवों की तस्वीर
केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश के 10 जिलों छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर के किसानों को बड़ा फायदा होगा। जिससे 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। साथ उत्तर प्रदेश के 21 लाख आबादी को पानी की सुविधा मिलेगी।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना से पहुंचेगा पानी
पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना से मालवा और चंबल की तस्वीर बदल जाएगी। जिससे आर्थिक क्षेत्र में बड़ा फायदा होगा। प्रदेश के 13 जिलों गुना, मुरैना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, धार, आगर मालवा, शाजापुर और राजगढ़ जिलों के 3217 गांवों इस परियोजना का बड़ा फायदा होगा। जिससे सिंचाई के लिए पानी भी मिलेगा।
लबालब हो जाएंगे तालाब
केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत 221 किलोमीटर लंबी नहर बनाई जाएगी। जिसमें दो किलोमीटर की सुरंग भी होगी। जिससे सूखे पड़े चार हजार तालाबों में पानी आ जाएगा। साथ ही छतरपुर जिले 3 लाख 11 हजार 151 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी।
-आठ साल में पूरा होगा काम
-एमपी के 41 लाख किसानों को होगा फायदा