scriptएमपी-राजस्थान के बीच नया पुल बनकर तैयार, लाखों लोगों को होगा फायदा | mp news New bridge on Parvati river between MP and Rajasthan is ready | Patrika News
श्योपुर

एमपी-राजस्थान के बीच नया पुल बनकर तैयार, लाखों लोगों को होगा फायदा

mp news: मध्यप्रदेश के श्योपुर और राजस्थान के कोटा शहर को जोड़ता है पार्वती नदी पर बना ये पुल…।

श्योपुरJan 01, 2025 / 03:36 pm

Shailendra Sharma

new bridge
mp news: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पार्वती नदी पर नया ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। ये पुल मध्यप्रदेश को राजस्थान से जोड़ता है और नए पुल के बनने के बाद अब उम्मीद है कि बारिश के मौसम मे पार्वती नदी में आने वाली बाढ़ के कारण मध्यप्रदेश का राजस्थान से संपर्क नहीं टूटेगा। श्योपुर जिले के खातौली में बने इस पुल से राजस्थान के कोटा का सड़क संपर्क होता है और रोजाना बड़ी संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं।

पहले कम ऊंचाई का पुल होने से होती थी परेशानी

बता दें कि पहले पार्वती नदी पर जो पुल बनाया गया था उसकी ऊंचाई काफी कम थी जिसके कारण बाढ़ आने पर पुल कई बार डूब जाता था और कई दिनों तक पुल के ऊपर से नदी का पानी बहने के कारण श्योपुर-कोटा का संपर्क टूट जाता था। अब इसी पुल के पास ही इस बड़े पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जो कि पुराने पुल से काफी ऊंचा और चौड़ा है। मध्य प्रदेश सरकार ने 2018 में इस पुल के निर्माण के लिए स्वीकृति दी। इसके बाद औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जनवरी 2021 में मध्य प्रदेश ब्रिज कॉरपोरेशन ने काम शुरू किया। लेकिन 2021 की बाढ़ ने निर्माण कार्य को प्रभावित किया, और इसके बाद प्रशासनिक अड़चनों के कारण काम रुक गया। 2023 में काम फिर से गति पकड़ पाया, और अब यह पुल निर्माण के अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़ें

नए साल पर ठंड रिटर्न, 24 घंटे में इन जिलों में ठंड दिखाएगी तेवर

sheopur bridge

ये है नए पुल की विशेषता

पार्वती नदी पर बना यह नया पुल 550 मीटर लंबा है और इसकी ऊंचाई 20 मीटर है, जो खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर है। पुल की कुल चौड़ाई 12 मीटर है, जिसमें दोनों ओर 3 फुट चौड़ी रेलिंग लगी हुई है। इस पुल के निर्माण पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इस पुल के शुरू होने से श्योपुर-कोटा के लाखों लोगों को इसका फायदा होगा।

Hindi News / Sheopur / एमपी-राजस्थान के बीच नया पुल बनकर तैयार, लाखों लोगों को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो