6 महीने पहले मंदिर को दान किया मकान
श्योपुर जिले की रहने वाली शिक्षिका जयकुमारी जादौन ने अनूठी मिसाल पेश की है। जयकुमारी जादौन विजयपुर विकासखंड के खितरपाल गांव के स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने अपना मकान सहित करोड़ एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति करीब 6 महीने पहले विजयपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर को दान कर दी थी। जिसकी रजिस्ट्री वो छिमछिमा हनुमान मंदिर के नाम कर चुकी हैं। टीचर जयकुमारी जादौन नियमित ड्यूटी करने के साथ भक्ति भाव में रहती हैं और भगवान के प्रति आस्था के चलते उन्होंने ये फैसला लिया। रिटायरमेंट फंड और अंगदान का भी ऐलान
संपत्ति मंदिर में दान करने के बाद शुक्रवार को टीचर जयुकमारी जादौन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा को एक आवेदन व दस्तावेज सौंपे हैं जिनमें उन्होंने रिटायरमेंट पर मिलने वाले फंड को भी भगवान के नाम करने की बात लिखी है। इसके साथ ही आवेदन में टीचर ने मृत्यु के बाद अंगदान करने की बात भी लिखी है। महिला टीचर जयकुमारी जादौन के द्वारा लिए गए इन फैसलों को लेकर एसडीएम और तहसीलदार ने उनका सम्मानित किया है।