scriptएमपी में टीचर ने एक करोड़ की संपत्ति के बाद रिटायरमेंट का फंड भी किया भगवान के नाम | MP News After property worth 1 crore woman teacher also donated his retirement fund to God | Patrika News
श्योपुर

एमपी में टीचर ने एक करोड़ की संपत्ति के बाद रिटायरमेंट का फंड भी किया भगवान के नाम

mp news: महिला टीचर शिवकुमारी जादौन ने रिटायरमेंट पर मिलने वाला फंड भगवान के नाम और अंगदान करने का भी किया ऐलान…।

श्योपुरDec 20, 2024 / 08:02 pm

Shailendra Sharma

sheopur TEACHER
mp news: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक महिला टीचर ने अनूठी मिसाल पेश की है। महिला टीचर ने पहले ही अपनी करीब एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मंदिर को दान कर दी थी और अब उन्होंने रिटायरमेंट पर मिलने वाले लाखों रूपए के फंड को भी भगवान को दान करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं अपनी संपत्ति दान करने वाली महिला टीचर ने मौत के बाद अंगदान करने का भी फैसला लिया है और इसके लिए एसडीएम को आवेदन दिया है।

6 महीने पहले मंदिर को दान किया मकान

श्योपुर जिले की रहने वाली शिक्षिका जयकुमारी जादौन ने अनूठी मिसाल पेश की है। जयकुमारी जादौन विजयपुर विकासखंड के खितरपाल गांव के स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने अपना मकान सहित करोड़ एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति करीब 6 महीने पहले विजयपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर को दान कर दी थी। जिसकी रजिस्ट्री वो छिमछिमा हनुमान मंदिर के नाम कर चुकी हैं। टीचर जयकुमारी जादौन नियमित ड्यूटी करने के साथ भक्ति भाव में रहती हैं और भगवान के प्रति आस्था के चलते उन्होंने ये फैसला लिया।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये



रिटायरमेंट फंड और अंगदान का भी ऐलान

संपत्ति मंदिर में दान करने के बाद शुक्रवार को टीचर जयुकमारी जादौन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा को एक आवेदन व दस्तावेज सौंपे हैं जिनमें उन्होंने रिटायरमेंट पर मिलने वाले फंड को भी भगवान के नाम करने की बात लिखी है। इसके साथ ही आवेदन में टीचर ने मृत्यु के बाद अंगदान करने की बात भी लिखी है। महिला टीचर जयकुमारी जादौन के द्वारा लिए गए इन फैसलों को लेकर एसडीएम और तहसीलदार ने उनका सम्मानित किया है।

Hindi News / Sheopur / एमपी में टीचर ने एक करोड़ की संपत्ति के बाद रिटायरमेंट का फंड भी किया भगवान के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो