scriptएमपी के 50 जिलों में बनी सहमति, ग्रीन सिग्नल मिलते ही होगा ऐलान | mp news Consensus made on names of District President in 50 districts of MP will made soon as green signal is received | Patrika News
भोपाल

एमपी के 50 जिलों में बनी सहमति, ग्रीन सिग्नल मिलते ही होगा ऐलान

MP News: मध्यप्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्षों के नामों का पैनल दिल्ली भेज दिया गया है। हरी झंडी मिलते ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

भोपालJan 03, 2025 / 02:53 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नाम पर सहमति बन गई है। नामों के पैनल को भोपाल से दिल्ली के लिए भेज दिया गया है। दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही पहली लिस्ट जारी हो जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि पहली लिस्ट आज रात को ही जारी की जा सकती है। करीब 50 जिलों के अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है।
दरअसल, बीजेपी के जिला निर्वाचन अधिकारियों की देर रात बैठक चली है। जिसमें कई नामों पर पैनल तैयार किए गए हैं। जिसमें हर जिले के पैनल में एक महिला और एसटी-एससी नेता का नाम भी शामिल किया गया है। प्रदेश संगठन के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य के चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

देर रात तक नामों पर चला मंथन


भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को देर रात जिलेवर वन-टू-वन चर्चा चली। सुबह करीब 11 बजे से बीजेपी प्रदेश संगठन चुनाव की पर्यवेक्षक सरोज पांडे, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर, सह- चुनाव अधिकारी रजनीश अग्रवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ नामों की चर्चा की।

दिल्ली से तय होगा नाम


हर जिले से तीन-तीन नामों के पैनल तैयार करके दिल्ली भेज दिया गया है। अंतिम मुहर केंद्रीय संगठन ही लगाएगा। सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर क्षेत्रीय और जातिगत साबित होगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 50 जिलों में बनी सहमति, ग्रीन सिग्नल मिलते ही होगा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो