scriptमकरविल्लकु महोत्सव पर दीप आराधना | Patrika News
भोपाल

मकरविल्लकु महोत्सव पर दीप आराधना

अयप्पा मंदिर बरखेड़ा में मकरविल्लकु पर्व के तहत ज्योति आराधना

भोपालJan 05, 2025 / 12:56 pm

प्रवीण सावरकर

भोपाल. अयप्पा मंदिरों में इन दिनों मकर विल्लकु महोत्सव चल रहा है। इसके तहत अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। शनिवार को अयप्पा मंदिर भेल से दीप आराधना के बाद मकर ज्योति यात्रा निकाली गई। इसमें थालप्पोली थाली में सजे दीपक, अग्नि मशाल, आतिशबाजी, ढोल के साथ यह यात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालु केरल की पारंपरिक पोशाक पहनकर शामिल हुए। यह यात्रा गांधी चौराहा तक निकाली गई। इस मौके पर 55 किलो फूलों से मंदिर में साज सज्जा की गई।

Hindi News / Bhopal / मकरविल्लकु महोत्सव पर दीप आराधना

ट्रेंडिंग वीडियो