scriptSanskrit में कमेंट्री के साथ धोती-कुर्ते में होगा क्रिकेट का खेल, इस शहर में होगा आयोजन | unique cricket match in bhopal organised by Akhil Bharatiya Brahmin Samaj | Patrika News
भोपाल

Sanskrit में कमेंट्री के साथ धोती-कुर्ते में होगा क्रिकेट का खेल, इस शहर में होगा आयोजन

Cricket Match: राजधानी भोपाल में एक रोचक क्रिकेट मैच खेला जाने वाला है जिसमें कमेंटरी संस्कृत भाषा में होगी।

भोपालJan 05, 2025 / 02:48 pm

Akash Dewani

unique cricket match in bhopal organised by Akhil Bharatiya Brahmin Samaj
Cricket Match: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसे रोचक और अनोखे क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है जो पारंपरिक क्रिकेट खेल के एक नियम को बदलने वाला है। वैसे तो इस खेल की शुरुआत अंग्रेज़ों ने की थी लेकिन, हम भारतीय बाहर की चीजों में अपना देसी तड़का डालकर उसे अपना बना ही लेते है। ऐसा ही कुछ इस मैच में होने वाला है जिसका आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कर रहा है। आइए बताते है इस मैच की पूरी जानकारी।

इस दिन होगा शुरू

यह मैच भोपाल के अंकुर खेल मैदान में खेली जाएगी। ये 6 जनवरी से 9 जनवरी तक खेली जाएगी। इसमें ब्राह्मण समाज के प्रकांड ब्राह्मण और पंडित वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए पिच पर छक्के-चौके की बरसात करेंगे। इस मैच में खिलाड़ी टीशर्ट और लोवर में नहीं बल्कि, धोती और कुर्ते में खेलेंगे और इसमें कमेंटरी भी संस्कृत भाषा में की जाएगी। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा समेत संगठन के सभी लोग को लेकर उत्साहित है।
यह भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान धमाका, 11 साल की बच्ची की मौत, दो घायल

पूर्व गृह मंत्री को दिया इनविटेशन

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने इस आयोजन के चीफ गेस्ट के तौर पर आने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इनविटेशन दिया है। संगठन अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी पूर्व गृह मंत्री से मिलने पहुंचे और आयोजन के बारे में सभी जानकारी देते हुए उन्हें मैच देखने का आमंत्रण दिया है।

Hindi News / Bhopal / Sanskrit में कमेंट्री के साथ धोती-कुर्ते में होगा क्रिकेट का खेल, इस शहर में होगा आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो