ऐसे में मंगलवार से न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट हो सकती है। पिछले दो दिनों से सर्दी से थोड़ी राहत है। प्रदेश में सिर्फ सात स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बने हुए है, वहीं अधिकांश स्थानों पर तापमान 10 से 15 डिग्री तक है, लेकिन आगामी 24 घंटों के बाद हवा का रुख उत्तरी होने के साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में तापमानों में मामूली उतार चढ़ाव का दौर रहा।
अभी इसी तरह रहेगा मौसम का मिजाज मौसम विज्ञानी पीके रायकवार ने बताया कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की ओर है, साथ ही एक उत्तर पूर्वी राजस्थान में एक ऊपरी हवा का चक्रवात है। आगामी 24 घंटों के बाद उत्तरी सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। इसी प्रकार 10 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है, इसके चलते 11-12 जनवरी से फिर तापमान में गिरावट आएगी।