scriptखुशखबरी, नर्सिंग कॉलेजों को मिली मान्यता, 1468 सीटों पर प्रवेश का रास्ता खुला | Good News These nursing colleges got recognition admission will be easy to 1468 seats | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी, नर्सिंग कॉलेजों को मिली मान्यता, 1468 सीटों पर प्रवेश का रास्ता खुला

Good News for Nursing College Admission: 138 जीएनएम और 156 बीएससी नर्सिंग कॉलेजोॆ को मिली मान्यता, सीबीआई जांच और हाई कोर्ट की समिति की सहमति के बाद उठाया कदम

भोपालJan 05, 2025 / 01:28 pm

Sanjana Kumar

MP News
Good News: मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने जांच में उपयुक्त पाए गए नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दे दी है। यह कदम सीबीआइ जांच व हाईकोर्ट द्वारा गठित समिति की सहमति के बाद उठाया गया।

1468 सीटों पर प्रवेश का रास्ता साफ

इनमें 138 जीएनएम और 156 बीएससी नर्सिंग कॉलेज हैं। इनमें 1468 सीटें हैं। मालूम हो कि जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) डिप्लोमा कोर्स है। यह तीन वर्ष का होता है। छह महीने की इंटर्नशिप भी शामिल है।

चार साल का होता है BSC Nursing

बीएससी नर्सिंग (बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग) चार साल का होता है। काउंसिल ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कॉलेजों की फीस संरचना तय करने की मांग की।

Hindi News / Bhopal / खुशखबरी, नर्सिंग कॉलेजों को मिली मान्यता, 1468 सीटों पर प्रवेश का रास्ता खुला

ट्रेंडिंग वीडियो