1.29 करोड़ बहनों को इंतजार
वहीं मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के खाते में किस्त भेजने के लिए मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का कर्ज भी लिया है इस कर्जे से मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का एरियर का भुगतान भी होना है। बात किस्त की करें तो एमपी में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। जल्द ही बहनों के खाते में 20वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी। बता दें कि दिसंबर महीने की 19वीं किस्त 11 तारीख को भेजी गई थी। ऐसे में नए साल को देखते हुए बहनों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। नवंबर महीने में 9 तारीख को पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट कब आएगी किस्त ?
लाड़ली बहना योजना की किस्त 5 जनवरी से लेकर 10 जनवरी के बीच आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ही आएंगे। हालांकि, विधानसभा सत्र में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा था कि हर महीने वाली राशि को भी नहीं बढ़ाया जाएगा और हर महीने लाड़ली बहनों को 1250 रूपए ही दिए जाएंगे।