scriptलाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगी 20वीं किस्त | Ladli Behna Yojana: 20th installment will come in the account on this day | Patrika News
भोपाल

लाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगी 20वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख महिलाएं लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं……

भोपालJan 05, 2025 / 10:44 am

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए साल 2025 अच्छी खबर के साथ शुरु हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों सप्लीमेंट्री बजट मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के लिए सौगात लाया है। इस बार बजट में लाड़ली बहनों के लिए 465 करोड़ तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 85 करोड़ रुपए मिले हैं। यह राशि मुख्य बजट से अतिरिक्त है। इससे ये तो स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी।

1.29 करोड़ बहनों को इंतजार

वहीं मध्‍य प्रदेश में लाड़ली बहनों के खाते में किस्त भेजने के लिए मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का कर्ज भी लिया है इस कर्जे से मध्‍य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का एरियर का भुगतान भी होना है। बात किस्त की करें तो एमपी में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है।
जल्द ही बहनों के खाते में 20वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी। बता दें कि दिसंबर महीने की 19वीं किस्त 11 तारीख को भेजी गई थी। ऐसे में नए साल को देखते हुए बहनों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। नवंबर महीने में 9 तारीख को पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट


कब आएगी किस्त ?

लाड़ली बहना योजना की किस्त 5 जनवरी से लेकर 10 जनवरी के बीच आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ही आएंगे। हालांकि, विधानसभा सत्र में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा था कि हर महीने वाली राशि को भी नहीं बढ़ाया जाएगा और हर महीने लाड़ली बहनों को 1250 रूपए ही दिए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / लाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगी 20वीं किस्त

ट्रेंडिंग वीडियो