रेलवे ने उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दर्शन में सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने की बात कही है पर यहां जाने वाले यात्रियों ने इसके फेरे बढ़ाने और समय बदलने की मांग की है। यात्रियों के अनुसार सावन माह में उज्जैन में महाकाल और ओंकारेश्वर में भक्तों की उमड़ती भीड़ को देखते ट्रेन के फेरे बहुत कम हैं। यह ट्रेन रोज चलानी चाहिए।
इसके साथ ही सावन माह में इस ट्रेन को सोमवार के दिन चलाया जाना चाहिए। मंगलवार को चलाने का कोई औचित्य नहीं है। कोटा से रवानगी भी अल सुबह रखी जाए ताकि श्रद्धालु उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकें। महाकाल मंदिर में रात 11 बजे दर्शन ही बंद हो जाते हैं।