जीतू पटवारी ने पूछा बहनों को मिलने तीन हजार
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल करते हुए पूछा है कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2023 में मोदी गारंटी दी थी कि 3000 हजार रुपए बहनों के दिए जाएंगे। क्या मिलने लगे सच है या झूठ। लाड़ली बहनों को भ्रमित करके वोट लिए। किसानों को कहा कि 2700 रूपए गेंहू का दाम देंगे 3100 रूपए धान का देंगे। क्या ये सच है या झूठ है।
लाड़ली बहनों को तीन हजार देने का ऐलान कर चुके हैं सीएम
सीएम डॉ मोहन यादव ने बीते दिनों विजयपुर में मंच से लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए वचन पत्र में जो वादा किया है। वह पूरा किया जाएगा। सरकार के द्वारा 1 हजार से राशि बढ़ाकर 1250 कर दी गई थी। इसके बाद अब बहुत जल्द ही राशि को बढ़ाकर 3 हजार रूपए महीना कर दी जाएगी। इसके साथ योजना से वंचित रह गई लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के जोड़े जाएंगे।